Global Investor Summit: बिहार में दिसंबर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा. पटना में होने वाले इस समिट से पहले बिहार सरकार ने आर्थिक कूटनीति का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार करीब चालीस देशों के राजनयिकों के साथ बैठक करने जा रही है. हालांकि, इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है. इसके लिए अलग-अलग दौर की बातचीत चल रही है.
40 देशों के आर्थिक राजनयिकों से संपर्क
उद्योग विभाग ने ग्लोबल समिट के लिए उच्चस्तरीय तैयारियां शुरू कर दी हैं. आर्थिक कूटनीति के जरिए बिहार ने 40 देशों से संपर्क स्थापित किया है, जहां बिहार मूल के उद्यमी मौजूद हैं. विभाग चाहता है कि वे उद्द्यमी बिहार के साथ भी औद्योगिक संबंध बनाएं. साथ ही संबंधित देशों के उन नामचीन उद्यमियों से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है. दरअसल, बिहार सरकार की मंशा बिहार में ऐसे ब्रांड की फैक्ट्रियां लगाने की है जिनके ब्रांड बिहार समेत पूर्वी भारत में बिक रहे हैं.
किन देशों के आर्थिक राजनयिक बिहार आएंगे?
किन देशों के आर्थिक राजनयिकों ने आने पर सहमति जताई है. इस बात की जानकारी रणनीतिक उद्देश्यों के कारण अभी साझा नहीं की गई है. पटना में प्रस्तावित ग्लोबल समिट की तैयारियों के मद्देनजर 22 अक्टूबर को लुधियाना और उसके बाद बेंगलुरु में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले बिहार सरकार कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में समिट का आयोजन कर चुकी है. जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
2023 के सम्मेलन में 20 देश हुए थे शामिल
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के तहत वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन 13-14 दिसंबर 2023 को पटना के ज्ञान भवन में किया गया था. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इसमें अडानी, अमेरिकी कंपनी एएमडी, ब्रिटानिया, आईटीसी, अनमोल फीड्स, बाटा इंडिया, वी-2 टेक्सटाइल, वी मार्ट, अरविंद मिल्स, गोदरेज, टाइगर एनालिटिक्स, माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया था.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: पूर्णिया में दामाद की क्रूरता, पत्नी को विदा नहीं करने पर सास को जिंदा जलाया
पिछली बार से ज्यादा देशों को आमंत्रित करने की मंशा
फिलहाल सरकार पिछली बार से ज्यादा देशों को आमंत्रित करने की योजना बना रही है. सरकार इस बार ग्लोबल समिट के उद्घाटन में केंद्र की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित करने की योजना बना रही है, ताकि इस सम्मेलन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके.