पटना : स्टूडेंट यूनियन ऑफ जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) के सदस्यों ने शुक्रवार को राजधानी पटना में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.
Bihar: Student Union of General Nursing & Midwifery (GNM) protest outside State Health Minister Mangal Pandey's residence in Patna.
— ANI (@ANI) September 11, 2020
"We want our final year exams & result to be conducted & declared on time so that we can apply to upcoming 4000 vacancies this year," say students. pic.twitter.com/w2V9gyNeci
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ”हम चाहते हैं कि हमारी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं और परिणाम समय पर आयोजित और घोषित किए जाएं, ताकि हम इस वर्ष आगामी 4000 रिक्तियों पर आवेदन कर सकें.”
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार नहीं करती है, तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे और चुनाव में सरकार को सबक सिखायेंगे.
मालूम हो कि बिहार सरकार ने नर्सिंग में 4000 हजार नियुक्तियों की घोषणा की है. इसके लिए जल्द ही आवेदन मंगाये जाने की प्रक्रिया शुरू किये जाने की उम्मीद है. यही वजह है कि अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स ने परीक्षा और नतीजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इन स्टूडेंट्स की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पायी हैं. हालांकि, परीक्षाएं लेने की कवायद शुरू की जा रही है. जीएनएम स्टूडेंट्स का कहना है कि हमलोग परीक्षा देना चाहते हैं, लेकिन अब तक कोई घोषणा नहीं की गयी है.
प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स का कहना है कि अगर परीक्षा जल्द नहीं ली गयी और समय पर नतीजे नहीं आ पायें, तो हमलोगों के हाथ से एक बड़ा मौका निकल जायेगा.