संवाददाता,पटना जीएसटी दरों को तार्किक बनाने के लिए गोवा में मंत्री समूह की बैठक में चर्चा हो रही है.यह बैठक बुधवार तक चलेगी. जीएसटी दर के लिये गठित मंत्री समूह के अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री सह वाणिज्य कर मंत्री सम्राट चौधरी हैं. मंगलवार को रियल एस्टेट संबंधित विषय पर भी चर्चा हुई. इस बैठक में बिहार की ओर से सचिव सह आयुक्त संजय कुमार सिंह और संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार भी भाग ले रहे हैं. दरअसल लंबे समय से यह मांग उठ रही है कि जीएसटी के स्लैब में बदलाव किया जाए और दरों को तार्किक बनाया जाए. अभी जीएसटी के तहत टैक्स के चार स्लैब हैं. वे चार स्लैब 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी के हैं. कुछ लग्जरी व सिनफुल आइटम पर अलग से सेस का प्रावधान है. जीएसटी के स्लैब की संख्या को 4 से घटाकर 3 करने की डिमांड उठती रही है. इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक हुई थी. जीएसटी काउंसिल अप्रत्यक्ष कर के मामले में निर्णय लेने वाली सबसे ऊपर की इकाई है. जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में जीएसटी दरों को तार्किक बनाने के फैसले पर निर्णय होने की उम्मीद थी.जीएसटी रेट रैशनलाइजेशन के लिए बने मंत्रियों के समूह ने काउंसिल की बैठक में दो स्टैटस रिपोर्ट पेश की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है