संवाददाता, पटना ज्वेलरी बाजार में पिछले कई दिनों से तेजी का दौर जारी है. इसके कारण ज्वेलरी बाजार में कारोबार 40 फीसदी तक कम हो गया है. इसके कारण लोग कम कैरेट के गहनों खरीदने को मजबूर हैं. बहुत से ग्राहक अपने पुश्तैनी गहने का गलाकर गहने तैयार करवा रहे हैं. पिछले एक माह में पटना के ज्वेलरी बाजार में सोने की कीमत में 3150 रुपये की प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई ,जबकि चांदी का भाव 7000 रुपये प्रति किलो बढ़ चुका है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अनुसार एक अप्रैल को 22 कैरेट सोने का भाव 64200 रुपये प्रति दस ग्राम था. लेकिन 14 अप्रैल को इसकी कीमत 67350 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गयी. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के महासचिव शशि कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और इजाफा होगा. इस तरह सोने के भाव में 3150 रुपये का इजाफा हो चुका है. इसी तरह एक अप्रैल को चांदी का भाव 79000 रुपये प्रति किलो था, जो 14 अप्रैल को इसकी कीमत 86000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है. इस तरह चांदी के भाव में 7000 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है. एक नजर में सोने का भाव प्रति दस ग्राम तारीख – भाव 1 अप्रैल – 64200 2अप्रैल – 64200 3 अप्रैल – 64800 4अप्रैल – 65100 5अप्रैल – 64800 6अप्रैल – 66000 8अप्रैल – 66350 9अप्रैल – 66660 10 अप्रैल – 67100 11 अप्रैल – 67100 12 अप्रैल – 66660 13 अप्रैल – 68000 14 अप्रैल – 67350 ————————-एक नजर में चांदी का भाव प्रति किलो तारीख – भाव 1 अप्रैल – 79000 2अप्रैल – 79000 3 अप्रैल – 81000 4अप्रैल – 82500 5अप्रैल – 82000 6अप्रैल – 84000 8अप्रैल – 85000 9अप्रैल – 85000 10 अप्रैल – 86000 11 अप्रैल – 86000 12 अप्रैल – 87000 13 अप्रैल – 86000 14 अप्रैल – 86000 यह आंकड़ा पाटलिपुत्र सर्राफा संघ की ओर से उपलब्ध कराया गया है.
सोने में 3150 रुपये और चांदी के भाव में 7000 रुपये तक बढ़ोतरी
पिछले एक माह में पटना के ज्वेलरी बाजार में सोने की कीमत में 3150 रुपये की प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई ,जबकि चांदी का भाव 7000 रुपये प्रति किलो बढ़ चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement