Gold-Silver Rate : पटना में चढ़ा सोने का दाम, आठ दिन में 1250 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ महंगा, जानें रेट

पटना में 29 दिसंबर को सोने का भाव 51250 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज 52500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. तो वहीं चांदी के भाव में कुछ गिरावट देखने को मिली है

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2023 2:12 AM

पटना के बाजार में सोने के दाम में पिछले आठ दिनों में इजाफा देखने को मिला है. गुरुवार को पटना सर्राफा बाजार में सोना 52500 रुपये प्रति दस ग्राम बिका, जबकि चांदी 70800 रुपये प्रति किलो रही. अगर देखा जाये तो आठ दिनों में सोने के भाव में 1250 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा दर्ज किया गया है.

सोना हुआ महंगा चांदी हुआ सस्ता

पटना में 29 दिसंबर को सोने का भाव 51250 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज 52500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. तो वहीं चांदी के भाव में कुछ गिरावट देखने को मिली है. जो चांदी 29 दिसंबर को 71000 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकी थी वही पांच जनवरी को 70800 रुपये प्रति किलो बिका. इस तरह चांदी के भाव में आठ दिनों के अंदर 200 रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज की गयी है.

दो साल के हाइ लेवल पर सोने के दाम

सर्राफा जानकारों की मानें, तो सोने के दाम मौजूदा समय में दो साल के हाइ लेवल पर हैं, जबकि चांदी का दाम भी 70 हजार रुपये से ऊपर है. तनिष्क फ्रेजर रोड के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि भारत में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट कम होने का नाम नहीं ले रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 81 से फिर 83 रुपये पर पहुंच गया है. इसका असर सोने की कीमत पर पड़ रहा है. सोने के दाम में तेजी के पीछे एक कारण फेड रेट पॉलिसी है.

Also Read: पटना में पांच मिनट में सात चोर 10 लाख के जेवर व नकद लेकर हुए फरार, शटर उखाड़ वारदात को दिया अंजाम

  • एक नजर में सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

    • 29 दिसंबर – 51250

    • 30 दिसंबर- 51500

    • 31 दिसंबर – 51700

    • 2 जनवरी – 51700

    • 3 जनवरी- 52200

    • 5 जनवरी- 52500

  • एक नजर में चांदी का भाव प्रति किलो

    • 29 दिसंबर – 71000

    • 30 दिसंबर-71700

    • 31 दिसंबर – 71200

    • 2 जनवरी – 71700

    • 3 जनवरी-72300

    • 5 जनवरी- 70800

(आंकड़े पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के सौजन्य से)

Next Article

Exit mobile version