ढाई घंटे में अटल पथ पर विधायक की पत्नीव ऑटो सवार महिला से छीनी सोने की चेन
अटल पथ पर गुरुवार को चेन स्नैचरों ने ढाई घंटे के अंदर दो महिलाओं से सोने की चेन छीन ली
संवाददाता, पटना अटल पथ पर गुरुवार को चेन स्नैचरों ने ढाई घंटे के अंदर दो महिलाओं से सोने की चेन छीन ली. पहली घटना सचिवालय थाने के ऑर ब्लॉक के पास जहानाबाद के राजद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव की पत्नी रिंकू देवी के साथ हुई और दूसरी घटना एसके पुरी थाने के पुनाईचक में बोरिंग रोड की रहने वाले अमन चंदू की पत्नी रंजना सुनेवाल के साथ हुई. इन दोनों घटनाओं के बाद आसपास के सभी थानों में खलबली मच गयी. हालांकि, एक घटना में लोगों ने एक चेन स्नैचर को पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि पुलिस की गाड़ी में घुस कर स्नैचर को पीट रहे थे. पुलिस बार-बार रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. हालांकि, दोनों ही घटनाओं में चेन की बरामदगी नहीं हो सकी है. गिरफ्तार आरोपित विक्की कुमार सिंह उर्फ पीयूष कुमार सिंह मुख्य रूप से भोजपुर का रहने वाला है और वर्तमान में गर्दनीबाग थाने की पुलिस कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के पास रहता है. विक्की के साथ बाइक चला रहे शाहरुख की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. विक्की और शाहरुख पर पूर्व में चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं में केस दर्ज हैं. सचिवालय थाने की पुलिस ने बताया कि विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव की पत्नी रिंकू देवी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. इसी दौरान अटल पथ पर बदमाशों ने सुबह आठ बजे गले से सोने की चेन की छीन कर फरार हो गये. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. रिंकू देवी ने बताया कि वह रोज की तरह मार्निंग वॉक के लिए निकली थी. आर ब्लाक गोलंबर के पास जब वह अटल पथ की ओर जाने के लिए रोड क्रॉस करने लगी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन छीन ली. इस दौरान उनके गर्दन के पिछले हिस्से में चोट भी आयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. आगे बढ़ी, तब छिनतई हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है