18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में झपटमारों का शिकार बनीं RJD विधायक की पत्नी, गले से चेन छीनकर भागे बदमाश

पटना में राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी के गले से सोने का चेन झपटकर बदमाश फरार हो गए. मामला थाने में पहुंचा तो पुलिस सक्रिय हुई.

पटना में लोगों के गले से सोने का चेन छीनकर भागने वाले झपटमारों का आतंक है. गुरुवार को झपटमारी के कई मामले सामने आए जिसमें एक मामला हाईप्रोफाइल भी बन गया. इन झपटमारों का शिकार राजद विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव की पत्नी भी बन गयीं. मार्निंग वॉक करने निकलीं विधायक की पत्नी के गले से सोने की चेन झपटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. इसकी शिकायत करने विधायक की पत्नी सचिवालय थाने पहुंचीं. वहीं पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर चुकी है.

राजद विधायक की पत्नी के गले से चेन छीना

पटना में झपटमारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. रोज की तरह गुरुवार के मॉर्निंग वॉक कर रहीं राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी को आर ब्लॉक के पास झपटमारों ने अपना निशाना बनाया और उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए. इस दौरान झपटमार के हमले में राजद विधायक की पत्नी को गर्दन के करीब खरोचें भी आयी हैं. उन्होंने सचिवालय थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी.

ALSO READ: पटना में महिला का चेन झपटकर भागे बदमाशों को लोगों ने खदेड़ा, हत्थे चढ़े एक झपटमार को जमकर पीटा

मॉर्निंग वॉक के दौरान चेन छीनकर भागे बदमाश

मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़िता ने बताया कि वो मॉर्निंग वॉक करने निकली थीं.आर ब्लॉक के पास वो सड़क पार करने के लिए खड़ी थीं. अचानक बाइक पर सवार झपटमार आए और पीछे से आकर उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए. उन्होंने अपने शरीर पर आए जख्म को भी दिखाया. विधायक की पत्नी से जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या अब जनप्रतिनिधि की पत्नी भी सुरक्षित नहीं हैं. इसपर उन्होंने असहमति जतायी और कहा कि वो सुरक्षित हैं. लेकिन बाहर में कुछ अवारा लोग ऐसी घटना को अंजाम दे देते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग भी वहां पर थी लेकिन पुलिस कुछ दूरी पर थी.

पटना में झपटमारी के और मामले सामने आए

बता दें कि चेन झपटमारी की कुछ और घटनाएं सामने आयी हैं. गुरुवार को ही अटल पथ पर एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर बदमाश भाग गए. महिला ऑटो में सवार थी. इस दौरान बाइक पर सवार होकर दो झपटमार आए और चेन छीनकर भाग गए. वहीं इस घटना को देखकर एक अन्य बाइक सवार ने उन बदमाशों का पीछा किया और कुछ दूर जाकर एक बदमाश को पकड़ लिया. लोगों ने उस बदमाश की जमकर पिटाई भी की और पुलिस को सौंप दिया. जबकि चेन लेकर दूसरा बदमाश फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें