21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price: बिहार में सोना-चीनी हुआ महंगा, दाल और लहसुन के गिरे दाम, जानें बाजार भाव

Gold Price: बिहार में सोना एक दिन में 1100 रुपये महंगा हुआ है. पिछले आठ दिनों में 3000 रुपये महंगा हुआ है. वहीं दाल सस्ती हुई है.

Gold Price: पटना सर्राफा मार्केट में मंगलवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 78300 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी. कारोबार दिवस के दौरान सोने के भाव में 1100 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा दर्ज किया गया. सोने का भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पहुंच गया है, जबकि चांदी का भाव पिछले छह दिनों से 94000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है. वहीं, सोमवार को सोने का भाव 77200 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

आठ दिनों में ₹3000 महंगा

पिछले आठ दिनों में 22 कैरेट सोने के भाव 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा दर्ज किया गया है. इसी तरह चांदी के भाव में तीन हजार रुपये प्रति किलो की उछाल आ चुका है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. शुक्रवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु की कीमत में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी आयी है. घरेलू मांग में तेजी के कारण यह 1100 रुपये उछल कर 78300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये शिखर पर पहुंच गयीं.

दाल सस्ती और चीनी हुई महंगी

बिहार में पिछले एक सप्ताह में दाल की कीमतों में 15 रुपये प्रति किलो तक गिरावट आयी है. इससे बड़ी राहत मिली है. किराना कारोबारियों से मिली जानकारी के अनुसार अरहर, उड़द और चना दाल की कीमतों में 15 रुपये तक की कमी आ चुकी है. मीठापुर के कारोबारी राकेश कुमार ने बताया कि अरहर दाल एक सप्ताह पहले 150 रुपये था, जो घट कर 135 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है. इसी तरह उड़द दाल 140 से घट कर 130 रुपये व चना दाल 95-100 से घट कर 85-90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके अलावा देहरादून और इंडिया गेट चावल के भाव में भी 10 रुपये प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है. पहले यह 100-110 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, जो अब 90-100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि बासमती चावल के भाव में 10 रुपये प्रति किलो का इजाफा हो चुका है.

लहसुन की कीमत में 50 रुपये तक की गिरावट

चीनी की कीमत में दो रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज किया गया है. खुदरा बाजार में चीनी का भाव 48 50 रुपये है. इसके साथ ही लहसुन की कीमत में 50 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है. इस वक्त लहसुन 150-200 रुपये के स्तर पर बिक रहा है.

Also Read: Bihar News: बिहार में गांव से जिला मुख्यालय तक का सफर होगा आसान, अब 50 किलोमीटर तक चलेंगी सीटी बसें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें