Gold Price: सोने की कीमत बढ़ी, तो कारोबार हुआ 25 फीसदी कम, जानें पटना सर्राफा बाजार में सोने का भाव

Gold Price: सोने के भाव में लगातार तेजी रहने के कारण पिछले आठ-दस दिनों में कारोबार 25 फीसदी तक गिर गया है.

By Radheshyam Kushwaha | February 9, 2025 4:42 AM
an image

सुबोध कुमार नंदन/ Gold Price in Patna: दाम लगातार बढ़ने के कारण सोना आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है. हालांकि, शादी-ब्याह में आज भी सोने के गहने देने-लेने का प्रचलन जारी है. शनिवार को पटना ज्वेलरी बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. पिछले 10 दिनों से सोने के भाव में 3500 रुपये का इजाफा हो चुका है. इसका असर ज्वेलरी मार्केट में देखने को मिल रहा है. वेडिंग सीजन होने के बावजूद 25 फीसदी तक कारोबार कम हुआ है. इससे ज्वेलर्स काफी परेशान हैं. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ की ओर से जारी भाव के अनुसार 30 जनवरी को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 76,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो आठ फरवरी को 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गयी है. वहीं, ब्रांडेड सोने का भाव 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है.

सोने के भाव में लगातार तेजी

तनिष्क, फ्रेजर रोड के महाप्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि सोने के भाव में लगातार तेजी रहने के कारण पिछले आठ-दस दिनों में कारोबार 25 फीसदी तक गिर गया है. हालांकि, वेडिंग सीजन के कारण ग्राहकों का आवक अच्छा है, लेकिन ऐसे में अब ये लोग 22 कैरेट सोने के गहने के बजाय 18 कैरेट सोने के गहनों की ओर मुखातिब हो रहे हैं. ज्वेलर्स की मानें, तो ग्राहक 18 कैरेट गोल्ड को तरजीह दे रहे हैं, क्योंकि यह 22 कैरेट के अपेक्षा किफायती होता है.

सोना का भाव एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना

हीरा़-पन्ना के सीइओ शेखर केशरी ने बताया कि फिलहाल सोने के भाव में तेजी का रुख बना रहेगा. संभावना है कि सोना का भाव एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा सकता है. इसका मुख्य कारण वैश्विक हलचल है. लोग निवेश के लिहाज से सोना खरीद रहे हैं. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि कैरेट जितना कम होगा, आभूषण उतना ही मजबूत होगा. इसलिए ज्वेलर्स नये और आधुनिक डिजाइनों के साथ कम कैरेट के सोने के गहनों का प्रयोग कर रहे हैं. 18 और 22 कैरेट दोनों ही तरह के सोने के गहनों के लिए हॉलमार्क होता है. इस बीच कई ब्रांडेड ज्वेलर्स कंपनी ने 14 कैरेट सोने के भी आभूषण पेश किये हैं. इसके कारण भी लोगों का रुझान 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के गहनों के प्रति बढ़ रहा है.

Also Read: Bihar News: ड्रोन से डंप साइट पर जमा कचरे का अध्ययन करेंगी छह एजेंसियां, विभाग को रिपोर्ट करेगी चयनित एजेंसी

एक नजर में कैरेट

  • 24- 99.90 फीसदी
  • 22 – 91.70 फीसदी
  • 20 – 83.30 फीसदी
  • 18- 75.00 फीसदी
  • 14 – 58. 50 फीसदी

10 दिनों में सोने के भाव में 3500 रुपये का इजाफा (प्रति 10 ग्राम)

  • 8 फरवरी- 79700
  • 7 फरवरी- 79500
  • 6फरवरी- 79500
  • 5 फरवरी- 79200
  • 4 फरवरी- 78300
  • 3 फरवरी – 77200
  • 2 फरवरी – 77700
  • 1 फरवरी – 77700
  • 31 जनवरी – 77300
  • 30 जनवरी – 76200

Also Read: Bihar News: भागलपुर के 86 गांव के लोगों को इस गर्मी में नहीं मिल पायेगा शुद्ध पीने का पानी, जानें इसकी वजह

Exit mobile version