22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Rate: सोने की बढ़ी कीमत तो बदला बिहार के बाजार का ट्रेंड, जानें आभूषण की पहचान और वजन को लेकर सलाह

लगन के दौरान पटना के जेवरात दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है.14 और 18 कैरेट सोने के गहनों की मांग बढ़ी है. सोने की लगतार बढ़ती कीमतों के कारण अब लोग कम कैरेट के आभूषण खरीद रहे हैं.

पटना: लगन के कारण ज्‍वेलरी दुकानों में ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ गयी है. लगन को देखते हुए ज्‍वेलर्सों ने एक से एक आधुनि‍क, परंपरागत और फ्यूजन कलेक्‍शन उतारे हैं. ज्‍वेलर्सों की मानें तो पिछले एक-दो सालों से गहने खरीदने में लोगों के च्‍वाइस बदले हैं, लेकि‍न परंपरगत डिजाइन के गहनों का जलवा अब भी बरकरार है. इस बीच सोने की कीमत आसमान छूने के कारण एक नया ट्रेंड चल पड़ा है. अब लोग 22 कैरेट के बदले 14 और 18 कैरेट के गहनों पर अधिक फोकस कर रहे हैं.

कम कैरेट के आभूषण भी खरीद रहे लोग

जानकारों का कहना है कि सोने की लगतार बढ़ती कीमतों के कारण अब लोग कम कैरेट के आभूषण भी खरीद रहे हैं. इसके अलावा लाइट वेट गहनों की मांग इन दिनों बढ़ी है. भूषण भवन के शशि कुमार ने बताया कि इस समय लोग 14-18 कैरेट की ज्‍वेलरी भी ग्राहक खरीद रहे हैं, जो पहले नहीं चलती थी. ‍

ऐसे करेें पहचान

सोने की शुद्धता के बारे में जानकारी होनी जरूरी है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट के आभूषण पर 875 लिखा होता है. हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है और ये सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है. सोने के आभूषण पर निर्माण का वर्ष और उत्पादक का लोगो भी अंकित होता है.

Also Read: Bihar Weather Report: बिहार में अगले 36 घंटे तक शीतलहर का प्रकोप, भीषण ठंड को लेकर जानें पूर्वानुमान
कितना शुद्ध है सोना

-22 कैरेट -91.60 फीसदी शुद्धता

-18 कैरेट -75 फीसदी शुद्धता

-14 कैरेट -58.50 फीसदी शुद्धता

बिल और वजन को लेकर सलाह 

हॉलमार्किंग वाला गहने खरीदने के बाद ज्‍वेलर्स से ओरिजनल बिल अवश्‍य लें और जिसमें लिखा हो कि आप जिस ज्वेलरी खरीद रहे हैं, उसकी शुद्धता क्या है, जैसे अगर आपने 22 कैरेट सोने के गहने खरीदा है तो बिल में अंकित होना चाहिए कि 22 कैरेट. ऐसा इसलिए कि अगर आप जब उसे बेचें तो उसकी शुद्धता और उसके वजन को लेकर कोई भी परेशानी न हो.

एसके गुप्ता, प्रमुख, भारतीय मानक ब्यूरो (पटना कार्यालय)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें