Gold Rate: सोना चांदी के भाव में लगातार गिरावट जारी, जानिए बिहार में क्या है लेटेस्ट रेट
Gold Rate: छह अक्तूबर को चांदी की कीमत 92500 रुपये प्रति किलो थी जो 13 अक्तूबर 88500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी.
Gold Rate: 22 कैरेट का सोना 1050 रुपये गिरकर 71350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं चांदी का भाव 4000 रुपये गिरकर 88500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है. छह अक्तूबर को सोने का भाव 71350 रुपये प्रति दस ग्राम था जो 13 अक्तूबर को घटकर 70300 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसी तरह छह अक्तूबर को चांदी की कीमत 92500 रुपये प्रति किलो थी जो 13 अक्तूबर 88500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार की मानें तो ग्लोबल टेंशन की वजह से सोना और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तेजी आयी है. इससे मांग पर असर देखने को मिल रहा है. आने वाले समय में हालात बेहतर होने पर सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आने की पूरी संभावना है.
एक नजर में भाव
तारीख – चांदी@सोना
13 अक्तूबर – 88500 @ 70300
9 अक्तूबर – 88500@ 70300
8 अक्तूबर – 91500 @71000
7 अक्तूबर – 92500@71000
6 अक्तूबर – 92500@71350
इसे भी पढ़ें: Gaya से Mumbai के लिए चलेगी ट्रेन, किया गया ट्रायल, जानें रूट और टाइम
तुम डायन हो, बच्चे को जिंदा करो…कह कर महिला को बनाया बंधक, पुलिस टीम पर भी हमला