12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Rate Today : पटना में प्रतिग्राम 24 कैरेट सोना 5300 और चांदी 64.50 रुपये, 22 कैरेट सोना 4790 रुपये

Gold Rate Today : राजधानी पटना में माह के अंतिम दिन 31 मई, 2022 को 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 5300 रुपये है.

Gold Rate Today : आज आप ज्वेलरी खरीदने या सोना में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो राजधानी पटना में सोने की कीमत देख लें. माह के अंतिम दिन सोने का दैनिक भाव पाटलिपुत्र सर्राफा संघ की ओर से जारी कर दिया गया है. आज 31 मई, 2022 को 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 5300 रुपये है.

22 कैरेट सोने की खरीदारी 4580 रुपये प्रतिग्राम की जायेगी

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार के मुताबिक, 31 मई, 2022 को 24 कैरेट सोने का प्रतिग्राम मूल्य 5300 रुपये, 22 कैरेट सोने का प्रतिग्राम मूल्य 4790 और 18 कैरेट सोने का प्रतिग्राम मूल्य 4120 रुपये है. वहीं, 22 कैरेट सोने की खरीदारी 4580 रुपये प्रतिग्राम और 18 कैरेट सोने की खरीदारी 3885 रुपये पर होगी.

प्रतिग्राम चांदी 64.50 रुपये और जेवरात 63 रुपये प्रतिग्राम

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने चांदी के भाव भी जारी किये हैं. प्रतिग्राम चांदी का मूल्य 64.50 रुपये प्रतिग्राम है. जबकि, चांदी के जेवरात प्रतिग्राम 63 रुपये प्रतिग्राम के मूल्य पर बिक्री के लिए तय किया गया है. वहीं, चांदी की खरीदारी 60 रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से की जायेगी.

दिल्ली में 24 कैरेट सोना 5210 रुपये प्रतिग्राम

मालूम हो कि दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने का प्रतिग्राम मूल्य 5210 रुपये है. जबकि, 22 कैरेट सोने की कीमत प्रतिग्राम 4775 रुपये है. दिल्ली में 30 मई, 2022 के मुकाबले 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के प्रतिग्राम मूल्य में 10 रुपये की कमी दर्ज की गयी है.

30 मई को बहुमूल्य धातुओं के मूल्यों में दर्ज की गयी थी मजबूती

गौरतलब हो कि वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं के मूल्यों में मजबूती के कारण दिल्ली में 30 मई को सोना के मूल्य में 75 रुपये की तेजी के साथ 51,052 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी भी 120 रुपये मजबूत होकर 62,143 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी थी. इससे पहले 28 और 29 मई को 24 कैरेट और 22 कैरेट के प्रति 10 ग्राम मूल्य में कोई परिवर्तन दर्ज नहीं किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें