11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : डाकबंगला चौराहे पर दिल्ली के सोना कारोबारी से तीन किलो सोना लूटकांड में शामिल था दो लाख का इनामी अपराधी, गिरफ्तार

सात मार्च को डाकबंगला चौराहे के पास दिल्ली के कारोबारी से तीन किलो सोना लूटकांड में शामिल राजू पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.

संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के डाकबंगला चौराहे के पास सात मार्च को दिल्ली के स्वर्ण कारोबारी से तीन किलो सोना लूटकांड में शामिल राजू पटेल को पुलिस ने आलमगंज थाने के गायघाट के पास से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से लूटा गया 800 ग्राम सोना, लूट में प्रयुक्त पिस्टल, मोबाइल फोन व एक काले रंग की स्कॉर्पियो बरामद की गयी है. यह मूल रूप से यूपी के बलिया के कठुआ रामपुर का रहने वाला है. हालांकि, यह अपनी पत्नी के साथ बहादुरपुर में किराये का कमरा लेकर रह रहा था. इस पर बिहार पुलिस ने दो लाख का इनाम घोषित कर रखा था. यह इनाम वैशाली जिले के बिदुपुर थाने से लूट के एक केस में फरार रहने के कारण पुलिस ने जारी किया था. इस पर हत्या, लूट व रंगदारी के केस वैशाली, बलिया, छपरा आदि जिलों में दर्ज हैं. यह फिलहाल बालू के अवैध धंधे से जुड़ा था. राजू पटेल शातिर अपराधी रहा है और सारण व बलिया के अपराधी लालमोहन सिंह के लिए भी काम कर चुका है.

पांच अपराधियों ने मिल कर लूटा था सोना

डाकबंगला चौराहे पर सोना लूट को पांच अपराधियों ने मिल कर अंजाम दिया था. इनमें से छपरा के रहने वाले एक पूर्व छात्र नेता सैयद अली रजा हाशमी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. सैयद पटना के रमना रोड में पीली कोठी नाम के लॉज में रहता था. इसी लॉज में लूट की साजिश रची गयी थी, जबकि प्रतीक उर्फ बंटी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. अब इस मामले में पुलिस को सुल्तानगंज निवासी बाबर और लक्की की तलाश है.

प्रतीक उर्फ बंटी की जेल में हुई थी राजू पटेल से दोस्ती

प्रतीक उर्फ बंटी एक केस में बेऊर जेल गया था. वहां पहले से राजू पटेल बंद था. प्रतीक की जेल में ही राजू पटेल से दोस्ती हुई. प्रतीक ने राजू को लूटपाट के लिए बुलाया था. इसके बाद सैयद अली राज हाशमी, राजू पटेल, प्रतीक उर्फ बंटी, बाबर और लक्की ने मिल कर सात मार्च को डाकबंगला चौराहे पर दिल्ली के सोना कारोबारी अंसार अली और उनके 15 वर्षीय पुत्र एहतेशाम अली को पिस्तौल भिड़ा कर तीन किलो साेना लूट लिया था. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी, जो एहतेशाम की बांह में लगी थी. सोने की कीमत तीन करोड़ से ऊपर थी. पिस्टल का इंतजाम राजू पटेल ने ही किया था, जबकि गोली बंटी ने चलायी थी. इसके बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गये थे. घटना में शामिल पांचों अपराधियों ने सोने का बंटवारा कर दिया था और करीब 800 ग्राम सोना राजू पटेल को मिला था, जबकि जेल में बंद सैयद अली रजा हाशमी और प्रतीक उर्फ बंटी के पास से पुलिस सोना नहीं बरामद कर पायी थी. इस मामले की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज की गयी थी.

राजू पटेल ने जालंधर में लूट लिया था 10 किलो सोना

राजू पटेल शातिर अपराधी है. इसने जालंधर में मुथुट गोल्ड से 10 किलो सोना लूट लिया था. इस मामले में जालंधर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था और फिलहाल जमानत पर था. इसके अलावा भी इसने बिहार, यूपी, पंजाब, दिल्ली व अन्य जगहों पर लूट को अंजाम दिया है. साथ ही हत्या की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें