17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Smuggling: बिहार के रास्ते नेपाल गया 8 किलो सोना जब्त, दो भारतीय गिरफ्तार, हांगकांग से जुड़े तस्करी के तार

Gold Smuggling: पुलिस टीम ने 8 किलो 243 ग्राम 970 मिली ग्राम सोना पकड़ा है, जिसकी कीमत 11.43 करोड़ आंकी गयी है. हाल के दिनों में सोने की तस्करी के मामले में यह बड़ी बरामदगी है. इन दिनों भारत से नेपाल में सोने की तस्करी जोर-शोर से जारी है.

Gold Smuggling: पटना. रक्सौल बॉर्डर से करीब 60 किलो मीटर दूर रातो माटी चेक पोस्ट पर तस्करी के सोने की बड़ी खेप जब्त हुई है. नेपाल पुलिस ने इस मामले में दो भारतीय नागरिक पकड़ा है. नेपाल पुलिस ने वीरगंज काठमांडू मार्ग पर वाहन जांच के क्रम में यह बरामदगी की है. पुलिस टीम ने 8 किलो 243 ग्राम 970 मिली ग्राम सोना पकड़ा है, जिसकी कीमत 11.43 करोड़ आंकी गयी है. हाल के दिनों में सोने की तस्करी के मामले में यह बड़ी बरामदगी है. इन दिनों भारत से नेपाल में सोने की तस्करी जोर-शोर से जारी है. दीपावली और आगामी लगन को देखते हुए सोने की तस्करी तेज हो गई है.

दोनों तस्कर महाराष्ट्र के रहनेवाले

मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल के मकवानपुर के हेतौड़ा स्थित रातोमाटी पुलिस चेकपोस्ट पर मकवानपुर के एसपी के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर दशहरा-दीपावली पर तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया गया. एसपी विश्व राज खड़का ने बताया कि विशेष सूचना पर शनिवार की अलसुबह 3 बजे चलाए गए अभियान में सोने की खेप के साथ भारत के महाराष्ट्र के सांगली जिला, दिघंची थाना अन्तर्गत पुजारवाड़ी निवासी अभिषेक अजिनाथ कुटी (25) व राहुल भिट्टिहाल (27) को पकड़ा गया है. इनके शरीर की तलाशी में सोना बरामद हुआ है. वे शरीर के विभिन्न भाग में टेप से बांध कर सोने के बिस्किट ला रहे
थे.

हांगकांग में बैठे आका से होती रही दोनों की बात

एसपी विश्वराज खड़का ने जांच के बाद खुलासा किया है कि दोनों बिहार के रास्ते मधेश प्रदेश की राजधानी जनकपुर आए और वहां से यात्री बस से बारा जिले के पथलैया पहुंचे. इसके बाद वे सोने की खेप के साथ स्कूटी पर हेतौडा की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में सामने आया है कि दोनों काठमांडू की गौशाला में सोने की खेप की डिलिवरी करने जा रहे थे. जांच में सामने आया है कि इससे पहले भी वे 2 किलो सोना काठमांडू पहुंचा चुके हैं. उनके तार हांगकांग से जुड़े हुए हैं और वहां बैठे सिंडिकेट चीफ से उनकी डायरेक्ट बात होने की आशंका है. जांच में व्हाट्सएप से हांगकांग बात होने के साक्ष्य मिले हैं.

कुछ दिन पहले भी बरामद हुआ था सोना

एसपी ने बताया कि विगत 1 अक्टूबर 2024 को भी मकवानपुर पुलिस टीम ने रातो माटी चेक पोस्ट पर वीरगंज स्थित बस पार्क से हेतौडा की ओर जा रहे एक बस से बिहार के पूर्वी चंपारण के फुलवरिया के बरेवा निवासी सुजीत सर्राफ (34) को झोला के साथ ही शरीर में छुपा कर रखे गए 67,34,544 रुपए कीमत के सोने की पांच बिस्किट, एक सोने की चेन के साथ पकड़ा था. बरामद सोने का कुल वजन 490 ग्राम 880 मिली ग्राम था. मकवानपुर जिला पुलिस कार्यालय सूत्रों ने बताया कि बॉर्डर के रास्ते इन दिनों बड़े पैमाने पर सोनेकी तस्करी जारी है. बताया गया हैकि बरामद सोनेकी खेप को बारा जिला के पथलैया स्थित राजस्व अनुसंधान कार्यालय को सौंपनेकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें