पटना के अनीसाबाद में लूटा गया था 5.34 करोड़ का सोना, यूपी के रहने वाले हैं अपराधी
पंकज व रवि के गिरोह ने ही तीन अगस्त 2021 को गया-नवादा मेन रोड पर वजीरगंज में चंदन मार्केट स्थित माइक्रो फाइनेंस गोल्ड लोन से दिनदहाड़े एक करोड़ का सोना व 3.36 लाख कैश लूट लिया था. यह मामला गया जिले में दर्ज किया गया था और इस गिरोह की तलाश गया पुलिस को भी है.
पटना के गर्दनीबाग थाने की अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी स्थित आइआइएफएल गोल्ड फाइनेंस से तीन जून 2022 को 5.34 करोड़ के सोने व 9.84 लाख कैश लूट करने वाले अपराधी यूपी के मऊ व गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने चार में से दो अपराधियों पंकज कुमार और रवि कुमार की पहचान कर ली और उन दोनों के खिलाफ कोर्ट से इश्तेहार ले लिया है. साथ ही पंकज के गोरखपुर के जूही बाजार के गोलारिहा व रवि के मऊ के बादजला के सियाराही गांव स्थित घर पर इश्तेहार चिपका दिया है.
हाजिर नहीं होने पर होगी कुर्की जब्ती
अगर इसके बावजूद भी वे दोनों हाजिर नहीं होते हैं, तो उनके घर की कुर्की जब्ती कर ली जायेगी. रवि को यूपी पुलिस ने हाल के दिनों में ही नाबालिग के साथ रेप मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन वह फिलहाल जमानत पर है और फरार है. इस घटना को चार अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिसमें से दो अन्य की पहचान होना बाकी है.
गया के वजीरगंज में लूटा था एक करोड़ का सोना
जानकारी के अनुसार, पंकज व रवि के गिरोह ने ही तीन अगस्त 2021 को गया-नवादा मेन रोड पर वजीरगंज में चंदन मार्केट स्थित माइक्रो फाइनेंस गोल्ड लोन से दिनदहाड़े एक करोड़ का सोना व 3.36 लाख कैश लूट लिया था. यह मामला गया जिले में दर्ज किया गया था और इस गिरोह की तलाश गया पुलिस को भी है. सूत्रों का कहना है कि इस गिरोह ने पश्चिम बंगाल व उत्तराखंड में भी करोड़ों के सोने की लूट की है.
Also Read: नीतीश को पीएम बनाने पर जदयू-राजद में ठनी, जगदानंद सिंह के बयान पर उपेन्द्र कुशवाहा ने दी प्रतिक्रिया
जमानत पर रिहा हो गया था आरोपी
सूत्रों के अनुसार पटना में आइआइएफएल में करोड़ों के सोने की लूट मामले में पुलिस ने रवि व पंकज की पहचान कर ली थी. इसके बाद पटना पुलिस की टीम मऊ व गोरखपुर भी गयी. उस समय रवि मऊ जेल में था. मऊ पुलिस से जानकारी लेकर पटना पुलिस लौट आयी और जब कोर्ट से उसका प्रोडक्शन वारंट लेकर उसे पटना लाने के लिए पहुंची तो वह जमानत पर रिहा हो गया था. इसके कारण वह पकड़ में नहीं आया.