18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIT पटना में मनायी जा रही सीएम नीतीश कुमार के पासआउट बैच की स्वर्ण जयंती, कल होगा 11वां दीक्षांत समारोह

एनआइटी के निदेशक प्रो पीके जैन ने बताया कि दीक्षांत समारोह के बाद 24 दिसंबर को तीन बजे से एलुमनाइ मीट का आयोजन किया जायेगा. इसमें इंजीनियरिंग के स्वर्ण और रजत जयंती वर्ष 1973 और 1997 के पासआउट स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जायेगा.

एनआइटी पटना का 11वां दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को एनआइटी कैंपस में सुबह 10:30 बजे आयोजित होगा. इस मौके पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पूर्व महानिदेशक चंद्रशेखर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. समारोह की अध्यक्षता एनआइटी के निदेशक प्रो प्रदीप कुमार जैन करेंगे. मौके पर 2021-22 के पास आउट 977 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जायेगी. इसमें 639 बीटेक, 272 एमटेक और 66 पीएचडी स्कॉलर को डिग्री प्रदान की जायेगी. इसमें 808 छात्र व 169 छात्राएं शामिल हैं.

575 स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 575 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इस सत्र में कुल 13 छात्रों गोल्ड मेडल दिया जायेगा. बीटेक में सत्र 2021-22 के ओवर ऑल ब्रांच टॉपर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के नवजोत सिंह व एमटेक में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कुमार राहुल ओवर ऑल ब्रांच टॉपर हैं. इसके लिए बीटेक के 2021-22 के नवजोत व एमटेक के कुमार राहुल को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल व डायरेक्टर गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. 2021-22 के सिविल इंजीनियरिंग के आदित्य रंजन को डायरेक्टर गोल्ड मेडल व केएन एंड अर्जुन रोहतगी को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा.

एलुमनाइ मीट का होगा आयोजन

सत्र 2021-22 के अपर्णा जूही (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) को बीसीइ-एनआइटी पटना एलुमनाइ गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. वहीं, शुभम सिंह चौहान (सिविल इंजीनियरिंग) व निधि मुदग्ल (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) को सर्वश्रेष्ठ स्नातक (लड़का एवं लड़की) 2021-22 प्रदान किया जायेगा. दोनों को इंडियन बैंक एनआइटी पटना शाखा द्वारा दस हजार एक रुपये प्रदान किये जायेंगे. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनआइटी पटना के निदेशक प्रो पीके जैन ने जानकारी दी. प्रो जैन ने बताया कि दीक्षांत कार्यक्रम के बाद एलुमनाइ मीट का आयोजन किया जायेगा.

एलुमनाइ मीट में मुख्यमंत्री को भी बुलाया गया

एनआइटी के निदेशक प्रो पीके जैन ने बताया कि दीक्षांत समारोह के बाद 24 दिसंबर को तीन बजे से एलुमनाइ मीट का आयोजन किया जायेगा. इसमें इंजीनियरिंग के स्वर्ण और रजत जयंती वर्ष 1973 और 1997 के पासआउट स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जायेगा. प्रो जैन ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1973 बैच के पासआउट हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें भी निमंत्रण भेजा गया है. नीतीश कुमार के बैच का स्वर्ण जयंती वर्ष इस बार मनाया जा रहा है. समारोह में 1973 के पासआउट केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पूर्व महानिदेशक चंद्रशेखर प्रसाद के साथ उनके बैच के कई लोग मौजूद रहेंगे. देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

ये हैं गोल्ड मेडलिस्ट

  • अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम : 2021-22

  • नवजोत सिंह: कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग : प्रेसिडेंट्स गोल्ड मेडल व डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

  • आदित्य रंजन: सिविल इंजीनियरिंग : डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल व केएन एंड अर्जुन रोहतगी मेडल

  • आर्य राय, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

  • शशांक दीक्षित: मैकेनिकल इंजीनियरिंग : डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

  • मयंक जैमन: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

  • यतीश अमन : अस्थाना: आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग : डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

  • नेहा कुमारी: इंटीग्रेटेड एमएससी केमिस्ट्री : सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस

  • अपर्णा जूही (महिला टॉपर) : बीसीइ-एनआइटीपी एलुमनाइ गोल्ड मेडल

  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम : 2021-22

  • कुमार राहुल : मेकेनिकल इंजीनियरिंग : प्रेसिडेंट्स गोल्ड मेडल व डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

  • भरत प्रसाद: सिविल इंजीनियरिंग : डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

  • आभाष कुमार : इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनिरिंग : डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

  • श्वेता प्रसाद : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

  • देबोलिना महापात्रा : कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग : डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

  • अशिता थारियन : आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग : डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

  • एलुमनाइ गोल्ड मेडल

  • अपर्णा जूही, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

  • बेस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट

  • शुभम सिंह चौहान : सिविल इंजीनियरिंग

  • निधि मुदग्ल : कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिरिंग

  • केएन रोहतगी गोल्ड मेडल

  • आदित्य रंजन: सिविल इंजीनियरिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें