पटना में हाउसिंग बोर्ड की जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, 20 मार्च को होगी ई-नीलामी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन
हाउसिंग बोर्ड के मुताबिक इस बार प्लॉटों की नीलामी ऑनलाइन किये जाने का निर्णय लिया गया है. इ-ऑक्शन के लिए बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, लोहिया नगर कंकड़बाग और हनुमान नगर के 26 प्लॉटों को रखा जाना है
राजधानी पटना स्थित बिहार स्टेट हाउसिंग बोर्ड की व्यावसायिक व आवासीय संपत्तियों का इ-ऑक्शन 20 मार्च को होगा. इससे पहले आवेदकों को 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच इच्छुक संपत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हुए आवश्यक कागजात जमा कराने होंगे. 13 मार्च को ही रजिस्टर्ड आवेदकों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी के बाद सफल आवेदकों को 20 मार्च को होने वाले इ-ऑक्शन में भाग लेने का मौका दिया जायेगा. आवास बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक इ-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले 15 फरवरी को आवास बोर्ड कार्यालय में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, ताकि इच्छुक व्यक्तियों को इ-ऑक्शन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जा सके.
इ-प्रॉक 2 पर डाले जा रहे प्लॉट के दस्तावेज
हाउसिंग बोर्ड के मुताबिक इस बार प्लॉटों की नीलामी ऑनलाइन किये जाने का निर्णय लिया गया है. इ-ऑक्शन के लिए बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, लोहिया नगर कंकड़बाग और हनुमान नगर के 26 प्लॉटों को रखा जाना है. यह प्लॉट आवासीय या व्यावसायिक होने के साथ ही मिश्रित प्रकृति के भी हैं. हर प्लॉट की अलग-अलग कीमत रखी गयी है. प्रत्येक प्लॉट से संबंधित विस्तृत दस्तावेज बेल्ट्रॉन की वेबसाइट इ-प्रॉक 2 पर डाला जा रहा है, जहां पर लोगों को आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
लोहिया नगर के एक प्लॉट का आधार मूल्य 72.31 लाख
बोर्ड ने लोहिया नगर के 1050 स्क्वायर फुट के एक प्लॉट डीसी-14 का आधार मूल्य 72.31 लाख रुपये रखा है. इसी तरह, हर प्लॉट का आधार मूल्य अलग-अलग होगा. आवेदकों को प्रति प्लॉट के हिसाब से आवेदन करना होगा. इ-ऑक्शन में शामिल होने के इच्छुक आवेदकों को करीब 5500 रुपये फीस देनी होगी, जो वापस नहीं होगी.
Also Read: पटना में हथियार के बल पर गैस एजेंसी कर्मी से 5 लाख से अधिक की लूट, बैंक में रुपये जमा कराने जा रहा था कर्मी
इन प्लॉट की नीलामी
आवास बोर्ड ने बहादुरपुर काॅलोनी में 30 फीट से 60 फीट चौड़ी सड़क पर स्थित प्लॉट संख्या आरसीसी/38, 39, 40, आदि (रकबा 2004 वर्गफुट), आरसीएफ 58, 59, 60 आदि (रकबा 1321 वर्गफुट) तथा आरसीडी/131 (रकबा 1320 वर्गफुट) की नीलामी का निर्णय लिया है. इसी तरह लोहियानगर में 40 फीट से 180 फीट सड़क पर भूखंड संख्या-6/पीयू/के-1/703 (रकबा 4500 वर्गफुट), जीसी(5-6)बी (रकबा 19010 वर्गफुट) तथा डीसी/14ए (रकबा 1050 वर्गफुट) भी नीलाम होगा. इ-ऑक्शन में उच्चतम बोली लगाने वाले को प्लॉट का आवंटन मिलेगा.