पैरालिंपिक में पदक जीतना गोल्डी का लक्ष्यपैरालिंपिक में पदक जीतना गोल्डी का लक्ष्य
नालंदा की बेटी गोल्डी कुमारी को गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. गोल्डी कुमारी को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
पटना. नालंदा की बेटी गोल्डी कुमारी को गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. गोल्डी कुमारी को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया. गोल्डी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन कर चुकी हैं. पुरस्कार मिलने पर उसके परिवार में खुशी का माहौल है. गोल्डी के साथ उसके चाचा विनय कुमार भी नयी दिल्ली गये हैं. विनय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलने से वह काफी खुश है. गोल्डी का लक्ष्य पैरालिंपिक में पदक जीतना है. विनय कुमार ने कहा कि गोल्डी को राष्ट्रपति के हाथों से यह पुरस्कार मिलना गर्व की बात है. गोल्डी ने बिहार का नाम रोशन किया है. इस मौके पर गोल्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने गोल्डी से कहा कि तुम्हें खेल को लेकर काफी आगे जाना है. तुम्हारी उम्र अभी कम है. पीएम ने कहा कि पैरालिंपिक में पदक जीतने का लक्ष्य लेकर तैयारी करो. सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. पीएम से मिलने के बाद उसका हौसला बढ़ा है. विनय कुमार ने बताया कि पुरस्कार मिलने के बाद बधाइयों का दौर शुरू हो गया. दोपहर से ही फोन पर परिचित लगातार बधाई देते रहे. उन्होंने बताया कि गांव में उल्लास का माहौल है़ गांव लौटने पर लोग स्वागत की तैयारी में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है