Good News: त्योहारों के बीच खुशखबरी, पटना से उड़ान भरेंगी स्पाइसजेट की 7 जोड़ी फ्लाइट

Good News: बिहारवासियों को स्पाइसजेट ने दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बड़ा उपहार दिया है. घर आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पाइसजेट ने 7 जोड़ी नई उड़ाने शुरू करने का फैसला किया है.

By Abhinandan Pandey | October 20, 2024 10:30 AM
an image

Good News: बिहारवासियों को स्पाइसजेट ने दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बड़ा उपहार दिया है. घर आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पाइसजेट ने 7 जोड़ी नई उड़ाने शुरू करने का फैसला किया है. यह उड़ान 27 से 28 अक्टूबर के बीच मुंबई से दिल्ली, अहमदाबाद-गुवाहाटी, मुंबई-बंगलुरू सहित अन्य शहरों के लिए परिचालित की जाएगी. जिससे हवाई यात्रियों को काफी राहत मिलेगा.

Also Read: पटना की ऑटो में बैठने से पहले देख लें ये नंबर, नहीं तो हो जाएगी जेब खाली, लिफ्टर गैंग सक्रिय

त्योहार में यात्रियों को होगी सुविधा

बता दें कि दिवाली और छठ को लेकर दूसरे राज्यों से आने वाली ज्यादातर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा. पहले से ही सभी ट्रेनें फूल हो चुकी हैं. ऐसे में विमान का किराया भी आसमान छूने लगा है. इसे देखते हुए यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए स्पाइसजेट की ओर से सात जोड़ी नई उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है. यह देश के विभिन्न शहरों के लिए किया जाएगा.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version