25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: दिवाली-छठ से पहले रेलवे ने बिहार के लिए शुरू की 15 स्पेशल ट्रेन, जानें कब और कहां से चलेगी

Good News Bihar Special Trains : दीपावली और छठ पूजा के समय अन्य राज्यों से बिहार आने वाली ट्रेनों भयंकर भीड़ रहती है. अधिकांश लोगों को घर जाने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. पैसेंजर को आने वाली इन्हीं समस्याओं को देखते हुए भारतीय रेल (Indian Railway) ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है.

Good News Bihar Special Trains : बिहार के लोग रोजगार की तलाश में बाहर जाकर काम करते हैं. खुद कष्ट काटकर अपनी कमाई का ज्यादा हिस्सा घर भेजते हैं ताकि गाँव में उनका परिवार अच्छे से रह सके. बच्चों की शिक्षा और बूढ़े मां-बाप के लिए दवाई का इंतजाम हो सके. बिहार से बाहर रहने वाले लोग साल में दो बार जरुर अपने घर आना चाहते हैं, एक बार होली में और फिर दिवाली-छठ में. इस दौरान बिहार आने वाली ट्रेनों में भयंकर भीड़ दिखाई देती है. पिछले वर्ष दिवाली-छठ के समय ही गुजरात में स्टेशन पर भीड़ में दबकर के बिहारी कि जान भी चली गई थी. जान जोखिम में डालकर लोग अपनों से मिलने आते हैं. पैसेंजर को आने वाली इन्हीं परेशानी को देखते हुए इंडियन रेलवे बिहार आने वाली रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलवाती है ताकि उन्हें आने वाली परेशानी में कमी आये. इस साल दिवाली 1 नवम्बर और छठ 5 से 8 नवंबर को मनाया जायेगा. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने 15 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

इन ट्रेनों में देख सकते हैं रिजर्वेशन

अगर आने वाले दिनों में बिहार आना चाहते हैं तो बता दें कि 15 ट्रेनें हैदराबाद/सिकंदराबाद से पटना/दानापुर के बीच जबकि 8 ट्रेनें दिल्ली रूट पर चलेंगी. इंडियन रेलवे सिकंदराबाद-दानापुर और हैदराबाद/सिकंदराबाद-रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही बढ़ाएगी. विशेष ट्रेनें 2025 के जनवरी तक चलेंगी. सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर, दानापुर और पटना जंक्शन से चलाई जाएंगी.इसके अलावा राजेंद्रनगर-गया और राजगीर-तिलैया के बीच भी भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है.

21 सितंबर से 31 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 03313 राजेंद्रनगर-गया एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी. रविवार और बुधवार को यह ट्रेन सेवा नहीं देगी. राजेंद्रनगर से 21.45 बजे खुलकर 21.55 बजे पटना जं., 22.21 बजे पुनपुन, 22.38 बजे टेहटा, 23.00 जहानाबाद, 23.17 बजे मखदुमपुर गया, 23.31 बजे बेला रुकते हुए 00.40 बजे गया पहुंचेगी.

ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन नंबर- 07007 सिकंदराबाद से रक्सौल
ट्रेन नंबर-07021 सिकंदराबाद से दानापुर
ट्रेन नंबर-07022 दानापुर से सिकंदराबाद
ट्रेन नंबर-07008 रक्सौल से सिकंदराबाद
ट्रेन नंबर-07256 सिकंदराबाद से पटना
ट्रेन नंबर-07647 सिंकदराबाद से दानापुर
ट्रेन नंबर-07419 सिंकदराबाद से दानापुर
ट्रेन नंबर-07051 हैदराबाद से रक्सौल
ट्रेन नंबर-07005 सिकंदराबाद से रक्सौल
ट्रेन नंबर-07255 हैदराबाद से पटना
ट्रेन नंबर-07648 दानापुर से सिकंदराबाद
ट्रेन नंबर-07420 दानापुर से सिकंदराबाद
ट्रेन नंबर-03253 पटना से सिकंदराबाद
ट्रेन नंबर-07052 रक्सौल से सिकंदराबाद

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: बिहार में रुका नहीं है जमीन सर्वेक्षण का काम, सिर्फ इन लोगों को मिला है 3 महीने का वक्त

छह महीने पहले हुई थी शादी, इस कारण गोली मार कर दी हत्या, मचा कोहराम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें