Good news: दीपावली से छठ तक की छुट्टियों पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, छुट्टियों को लेकर दिए ये संकेत

Good news दीपावली से छठ तक की छुट्टियों को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार इसपर शीघ्र ही फैसला ले लेगी. शिक्षा मंत्री पत्रकारों से बात करते हुए इस बात के संकेत दिए.

By RajeshKumar Ojha | October 23, 2024 2:06 PM

Good news दीपावली से छठ तक की छुट्टियों को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एक बयान दिया है. शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शिक्षक संघ की जो मांग है उसपर सरकार इसपर विचार कर रही है. उनका कहना है था कि एक दो दिनों के अंदर सरकार इसपर फैसला ले लेगी.

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि सरकार देख रही है कि आस्था और बच्चों की पढ़ाई में कैसे समन्वय बनाकर एक बीच का रास्ता निकाला जाए. इसकी तैयारी की जा रही है. सरकार एक से दो दिनों में इसपर फैसला ले लेगी.

बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ दीपावली से छठ तक की छुट्टियों में कटौती को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है. संघ का कहना है कि सरकार का यह फैसला आस्था के साथ खिलवाड़ है. इसे पुनः बहाल करने की वे मांग कर रहे हैं. इसको लेकर संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है.

ये भी पढ़ें.. मुंबई में बनेगा 22 मंजिला बिहार भवन, कैंसर मरीज और उनके परिजनों को मिलेगी यह सुविधा

संघ ने पत्र में कहा है कि शिक्षकों की त्योहारों में छुट्टियों की कटौती कर शिक्षा विभाग उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है. संघ के महासचिव और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री के बार-बार निर्देश के बावजूद शिक्षा विभाग शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती कर रहा है.

Good news: दीपावली से छठ तक की छुट्टियों पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, छुट्टियों को लेकर दिए ये संकेत 3

)

Next Article

Exit mobile version