Good News: शिक्षकों को दशहरे से पहले बिहार सरकार देगी तोहफा, जारी हो गए 2650 करोड़, इस दिन आएगी सैलरी

Bihar Teacher Salary: दशहरा शुरू होने से पहले शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए शिक्षा विभाग ने 2650 करोड़ 17 लाख रुपये जारी किया है.

By Paritosh Shahi | September 28, 2024 8:07 PM
an image

Good News Bihar Teacher Salary: बिहार शिक्षा विभाग ने दुर्गा पूजा से पहले कर्मचारियों और सेवानिवृत्त लोगों को वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 2650 करोड़ 17 लाख रुपये जारी किया है. यह पैसा जुलाई माह से सितंबर माह की सैलरी और पेंशन के लिए है. इसमें गेस्ट टीचर को उनका मानदेय भी दिया जायेगा. उच्च शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के निर्देश पर इसकी तैयारी पूरी कर ली है.

किसके लिए कितनी राशि आवंटित

शिक्षा विभाग के मुताबिक, स्वीकृत हुई 2,650 करोड़ 17 लाख रुपये की राशि में से कार्यरत शिक्षक-कर्मियों की सैलरी में 994.21 करोड़, अतिथि शिक्षकों के मानदेय मद में 140.68 करोड़ एवं सेवांत लाभ मद में 1515.28 करोड़ रुपये की राशि शामिल है.

किस विश्वविद्यालय के लिए कितनी राशि

राशि की स्वीकृति की आधिकारिक सूचना सरकार के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक के हस्ताक्षर के बाद महालेखाकार को दी गयी है. इसमें बताया गया कि पटना विश्वविद्यालय को 179.55 करोड़ रुपये, मगध विश्वविद्यालय को 389.80 करोड़ रुपये, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को 376.66 करोड़ रुपये और जयप्रकाश विश्वविद्यालय को 152.18 करोड़ रुपये, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को 208.35 करोड़ रुपये, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को 174.11 करोड़ रुपये, तिलक मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को 189.86 करोड़ रुपये और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 389.81 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

बता दें कि कुछ माह पहले शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के अनुदान पर रोक लगा दी थी जिस वजह से शिक्षकों और कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा था. लेकिन अब अगले सप्ताह तक सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन और पेंशन मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter से बिहार का हर परिवार परेशान, राजद देगी धरना, जगदानंद ने किये 13 सवाल

Bihar BPSC Teacher: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, इन शिक्षकों की जाएगी नौकरी! 7 दिन का दिया समय

Exit mobile version