Good News: बिहार के इन 5 जिलों में बनेगा टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर, जीतन राम मांझी ने किया ऐलान
Good News: गया सांसद जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के पांच जिलों में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के माध्यम से नए टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोले जाएंगे.
Good News: मोदी कैबिनेट में मंत्री और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि बहुत जल्द बिहार के पांच जिलों में टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोले जाएंगे. सबसे पहले इसका निर्माण गया जिले में किया जाएगा. गया के अलावा राजगीर, रोहतास, दरभंगा और सारण में भी टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर बनाये जाएंगे. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री जीतनराम मांझी ने ये घोषणा की. उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर के लिए मंजूरी मिल गई है. इस योजना के तहत देशभर में फैले एमएसएमई केंद्र शामिल होंगे, जिन्हें तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी.
125 की लागत से बनेगा गया में टेक्नोलॉजी सेंटर
जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में शुक्रवार को लिखा, ‘हमारे मंत्रालय ने गया में 125 करोड़ की लागत से टेक्नोलॉजी सेंटर खोलने की अनुमति दे दी है. जमीन चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जल्द ही सेंटर का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. HAM हर वादा पूरा करेंगें. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को आभार.’
गया में हो रहे विकास के कामों को गिनाया
जीतनराम मांझी ने गया शहर में भी मेट्रो ट्रेन की सेवा शुरू करने का संकेत देते हुए कहा कि बहुत जल्द इसके लिए सर्वे का काम शुरू होगा. फिर रूट तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेट्रो सिटी होने से जिले के विकास की गति में और तेजी आएगी. यहां का चौमुखी विकास होगा. मेट्रो बन जाने से गया ना केवल बिहार बल्कि पूरे भारत में विकास के एक नए मॉडल के रूप में उभरेगा. गया सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी वादा किया था उसे पूरा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार के आरोप में DEO और DPO को किया निलंबित