अथमलगोला में मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, पोर्टर ने लाल झंडी दिखा रोकी ट्रेन
पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के अथमलगोला रेलवे स्टेशन के पास रेलकर्मी (पोर्टर) राजेश कुमार की सुझबुझ से बड़ा हादसा टल गया.
चार घंटे के बाद दूसरी इंजन को जोड़ ट्रेन को हटाया गयाअप लाइन की गाड़ियों को 04 नंबर से थ्रू आउट कराया गया प्रतिनिधि, अथमलगोला पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के अथमलगोला रेलवे स्टेशन के पास रेलकर्मी (पोर्टर) राजेश कुमार की सुझबुझ से बड़ा हादसा टल गया. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह तकरीबन 10 बजे बाढ़ से पैमार की ओर जानेवाली मालगाड़ी ( इ सी पैमार) थ्रू थी, जिसे अथमलगेला स्टेशन पर तैनात पोर्टर राजेश कुमार हरी झंडी दिखा रहे थे. मालगाड़ी प्लेटफॉम संख्या 03 से पास कर ही रही थी. तभी रेलकर्मी की नजर पास कर रही मालगाड़ी के इंजन से निकल रहे धुएं पर पड़ी, जिसमें थोड़ी-थोड़ी करके आग की लपटें उठ रही थी. पोर्टर ने तत्काल लाल झंडी दिखाते हुए इंजन के लोको पायलट का ध्यान आकर्षित किया. इस पर लोको पायलट ने लाल झंडी देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा मालगाड़ी को रोक दिया. फिर पोर्टर ने इंजन के पास जाकर लोको पायलट का ध्यान इंजन में उठ रहे धुएं व आग लपटों पर आकृष्ट कराया. इसके बाद फायर गैस से इंजन के नीचे से उठ रहे धुएं व आग पर काबू पाया गया. बाद में इसकी तत्काल सूचना अथमलगोला रेलवे स्टेशन के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर द्वारा दानापुर कन्ट्रोल को सूचना दी गयी, जिसके बाद इंजन के इलेक्ट्रिक वायर को शट डाउन कर दिया गया. बाद में तीन-चार घंटे के बाद दूसरी इंजन को जोड़कर उक्त इंजन को हटाया गया. इस दौरान अप लाइन की गाड़ियों को 04 नंबर से थ्रू आउट कराया गया. बहरहाल अथमलगोला रेलवे पर तैनात रेलकर्मी (पोर्टर) राजेश कुमार व इसी पैमार के ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है