मेडिकल दुकान में आग से लाखों का सामान हुआ खाक

patna news: बाढ़. बेलछी थाना क्षेत्र के बाघा टिल्हा बाजार में सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक मेडिकल दुकान में आग लगी दी. अगलगी में दुकान में रखी दवा, फ्रिज, एक बाइक व अन्य दस्तावेज जलकर खाक हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:31 AM

बाढ़. बेलछी थाना क्षेत्र के बाघा टिल्हा बाजार में सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक मेडिकल दुकान में आग लगी दी. अगलगी में दुकान में रखी दवा, फ्रिज, एक बाइक व अन्य दस्तावेज जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी गश्त कर रही पुलिस ने मेडिकल दुकानदार को दी और दमकल को बुलाया. दुकानदार और स्थानीय लोग भी पहुंचे और आग को बुझाने लगे. जब तक लोग मिलकर आग बुझाते, तब तक दुकान का सभी सामान जलकर राख हो चुका था.

दुकानदार अमरेंद्र कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने दुकान में आग लगायी है. इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. दुकान में लगा सीसीटीवी भी जलकर खाक हो गया. इस घटना की जानकारी बेलछी थाना की पुलिस को दी गयी.

फतुहा में मोमोज का पैसा मांगने पर दुकानदार पर उड़ेला गर्म तेल

फतुहा. स्टेशन रोड में सोमवार की रात्रि दुकानदार पर कुछ दबंग युवकों ने मोमोज का पैसा मांगने पर मारपीट कर कढ़ाई का गरम तेल उड़ेला दिया. जिससे दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

पीड़ित दुकानदार राजू दास जो मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह जिला के एरियापुर थाना क्षेत्र के गिरिडीह का निवासी है वह किराये के मकान में रहकर फतुहा केनरा बैंक के पास मोमोज बेचता है.

उसने बताया कि सोमवार की रात्रि फतुहा के मिर्जापुर नोहटा और रेलवे काॅलोनी के चार युवक आये और तीन प्लेट मोमोज बनाने का ऑर्डर दिया.

मोमोज खाने के बाद चारों युवक से पैसा की मांग की तो वह गाली गलौज करते हुए मेरे स्टाफ मुकेश कुमार को मारने पीटने लगे जब राजू बीचबचाव करने लगा तो उक्त चार युवकों में एक ने राजू के शरीर पर कढ़ाई का गरम तेल उड़ेल दिया.

पीड़ित दुकानदार ने चार युवकों के खिलाफ फतुहा थाने में लिखित शिकायत की है. फतुहा थानाध्यक्ष ने बताया की मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version