धनरूआ: गोदाम का शटर उखाड़ दस लाख का सामान व दो लाख नकद ले गये बदमाश
patna news: मसौढ़ी. धनरूआ थाना के बरनी रोड स्थित एक किराना दुकान के गोदाम का शटर उखाड़कर वैन से आये आधा दर्जन बदमाशों ने करीब दस लाख रुपये का किराना सामान व गल्ले से दो लाख रुपये नकद लेकर भाग गये.
मसौढ़ी. धनरूआ थाना के बरनी रोड स्थित एक किराना दुकान के गोदाम का शटर उखाड़कर वैन से आये आधा दर्जन बदमाशों ने करीब दस लाख रुपये का किराना सामान व गल्ले से दो लाख रुपये नकद लेकर भाग गये. बदमाशों ने चोरी का सारा सामान अपने साथ लाये पिकअप वैन में लोडकर ले गये. घटना शनिवार की देर रात की है. बताया जाता है कि मसौढ़ी थाना के मेन रोड निवासी कृष्ण मुरारी प्रसाद का बरनी रोड में मां वैष्णवी स्टोर के नाम से गोदाम है. जिसकी देखरेख उनका पुत्र संजय कुमार केशरी करता है.
बताया जाता है कि संजय कुमार रोज की तरह शनिवार की रात करीब आठ बजे गोदाम बंद कर घर चला गया था. दूसरे दिन सुबह में जब गोदाम खोलने गया तो उसे घटना की जानकारी मिली. दुकान का शटर उखड़ा हुआ था और और गोदाम के भीतर का सारा सामान बिखरा पड़ा था.बताया जाता है कि बदमाशों ने गोदाम से करीब 60 कार्टन रिफाइन तेल, 120 टीन सरसों का तेल, 30 बोरा चीनी, 30 बोरा चावल, 40 बोरा मैदा व कई बोरा आटा, डालडा समेत अन्य सामान उठा ले गये. दुकानदार संजय कुमार केशरी ने बताया कि शनिवार को ही जहानाबाद से तीन-चार गाड़ियों से गोदाम में दस लाख का सामान लाया गया था. घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने जरूर इसकी पूर्व से रेकी की होगी.
गोदाम में कब कितना सामान रहता है इसकी उन्हें पहले से जानकारी कैसे हो सकती है. इधर उक्त घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने इस दौरान आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी थी.चार पहिया, तिपहिया व दुपहिया वाहन की चोरी
पटना सिटी. वाहन चोरों के सक्रिय गिरोह ने चौक थाना क्षेत्र के जगली प्रसाद लेन चौकशिकारपुर निवासी वीरेंद्र पांडे की चार पहिया वाहन चोरी कर लिया है. आलमगंज के गायघाट सिटी कोर्ट के पास से चौक थाना निवासी हेमंत कुमार की बाइक चोरी हो गयी है.सुल्तानगंज के महेंद्रू के पास से छोटी पहाड़ी निवासी दीपक कुमार की बाइक और सुल्तानगंज थाना के ही बालू घाट के समीप से एक और बाइक चोरी हुई है. आलमगंज निवासी लक्ष्मण सिंह की इ-रिक्शा भी चोरी हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है