निर्माणाधीन विद्युत टावर से 14 लाख रुपये के सामान की चोरी
बाढ़ से फतुहा तक बन रहे नये विद्युतीकरण योजना के कार्य स्थल पर अज्ञात अपराधियों ने इस इलाके में तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया.
प्रतिनिधि, बाढ़
बाढ़ से फतुहा तक बन रहे नये विद्युतीकरण योजना के कार्य स्थल पर अज्ञात अपराधियों ने इस इलाके में तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने करीब 14 लाख रुपये के विद्युत उपस्कर को टावर से खोलकर चंपत हो गये. इस संबंध में निर्माण कंपनी एलएनटी के मैनेजर आकाश वर्मा ने केस दर्ज कराया है. मैनेजर के अनुसार अपराधियों ने साइट लोकेशन नंबर 32 और 33 पर एटमा गांव के पास 1852 मीटर कंडक्टर तार, इंसुलेटर, हार्डवेयर फिटिंग को खड़े टावर से चोरी कर ली. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी लाखों रुपये के कंडक्टर तार आदि की चोरी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है