राजस्थान में बिहार के तीन लोगों की मौत, काली रात ने कमरे में दम घोंटकर पिता-पुत्र और दोस्त को निगल लिया

राजस्थान में बिहार के तीन लोगों की मौत दम घुटने से हो गयी. पिता-पुत्र और उसके दोस्त के साथ जानिए कमरे में रात में क्या हुआ...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 13, 2025 9:03 AM

राजस्थान में बिहार के रहने वाले तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. रात में घर के अंदर अंगीठी जलाकर सोना इन लोगों को महंगा पड़ गया और ठंड से बचने के चक्कर में तीन लोगों को जान से हाथ धोना पड़ गया. गोपालगंज के रहने वाले धनंजय दुबे, उनके 18 वर्षीय बेटे और धनंजय के एक दोस्त की मौत हुई है. अंगीठी के गैस से दम घुटने के कारण इन तीनों लोगों की मौत हुई है. इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. धनंजय मजदूरी करके अपने परिवार को चलाता था.

पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत

राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी में ये हादसा हुआ है. पिता-पुत्र समेत तीन लोग एक कमरे में सोए थे. तीनों की मौत दम घुटने से हो गयी. पूरे मामले को लेकर भिवाड़ी मोड़ चौकी इंचार्ज नरेश यादव ने बताया कि गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवां शुकुल निवासी धनंजय दुबे (50 वर्ष), उनके बेटे अंकित दुबे (18) और धनंजय के दोस्त अभिषेक राय की मौत हुई है.

ALSO READ: Bihar News: पटना में पप्पू यादव पर केस दर्ज, बिहार बंद के नाम सांसद के समर्थकों ने जमकर काटा बवाल

अपनी बेटियों को लेकर दूसरी जगह थी पत्नी

धनंजय अपनी पत्नी, तीन बेटी और एक बेटे के साथ वहां रहते थे. घटना शनिवार की रात है. उनका दोस्त अभिषेक राय धनंजय के ही घर में ठहरा था. जबकि धनंजय की पत्नी अपनी बेटियों को लेकर अभिषेक के घर पर उस रात ठहरी थी. धनंजय अपने बेटे अंकित के साथ कमरे में फर्श पर ही बिस्तर लगाकर सो गए थे. अभिषेक चारपाई पर सोए थे. कमरे में अंगीठी जल रही थी.

अंगीठी के कारण जहरीला गैस कमरे में भरा

रात में अंगीठी के कारण कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गया और तीनों की मौत दम घुटने से हो गयी. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही सटीक खुलासा होगा. रविवार को जब कमरा नहीं खुला तो पड़ोसियों और परिजनों ने दरवाजा तोड़ा. जिसके बाद तीनों अंदर पड़े हुए मिले. अस्पताल में तीनों को मृतक घोषित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version