मझवलिया कांड: बिहार में जहरीले शराब से गयी 6 जानें, दो लोगों की आंखों की रोशनी हुई गायब, थानेदार व चौकीदार सस्पेंड
गोपालगंज के विजयीपुर थाने के मझवलिया कांड में छह लोगों की मौत होने के बाद जिंदा बचे दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है. शुक्रवार को दोनों पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां सदर अस्पताल से पहुंची मेडिकल टीम ने इलाज किया. वहीं, घटना के तीसरे दिन विजयीपुर के थानेदार मनोज कुमार और मझवलिया के चौकीदार अमरेश यादव को निलंबित कर दिया गया है.
गोपालगंज के विजयीपुर थाने के मझवलिया कांड में छह लोगों की मौत होने के बाद जिंदा बचे दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है. शुक्रवार को दोनों पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां सदर अस्पताल से पहुंची मेडिकल टीम ने इलाज किया. वहीं, घटना के तीसरे दिन विजयीपुर के थानेदार मनोज कुमार और मझवलिया के चौकीदार अमरेश यादव को निलंबित कर दिया गया है.
एसपी आनंद कुमार ने हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार की जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है. श्रीपुर ओपी के पुलिस अधिकारी संजीत कुमार को विजयीपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. निलंबन की अवधि तक थानाध्यक्ष का मुख्यालय पुलिस केंद्र रहेगा. एसडीपीओ की ओर से दोनों के विरुद्ध विभागीय स्तर पर सख्त अनुशासनिक कार्रवाई करने की रिपोर्ट की गयी है.
वहीं, शुक्रवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी ने विजयीपुर के मठिया, मझवलिया समेत विभिन्न गांवों में पुलिस टीम के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई जगहों से चुलाई शराब बरामद की. जिनकी आंखों की रोशनी गयी है, उनमें विजयीपुर के रामध्यान गोंड व तिलकधारी यादव शामिल हैं.
पीड़ितों ने बताया कि मठिया गांव में सुभाष गोंड के घर में जाकर शराब पी थी. उसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी. पकड़े जाने के डर से इलाज नहीं कराया. बाद में आंखों की रोशनी जाने लगी तो आनन-फानन में अस्पताल में लाया गया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज कराने के लिए परिजन बाहर लेकर चले गये.
Posted By :Thakur Shaktilochan