Bihar News: गोपालगंज में आधी रात को घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, देवदूत बने ग्रामीण

Bihar News घर के मलबे में घर में सो रहे शंकर महतो और उनकी पत्नी रामवती देवी, पुत्र मदन कुमार नाती संदीप कुमार अंदर दब गए. पूरा छत पलंग पर गिर पड़ा. जिस पलंग पर छत गिरा उसी पर पूरा परिवार सोया हुआ था.

By RajeshKumar Ojha | January 15, 2025 2:29 PM
an image

Bihar News बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर – छपरा रोड मे मंगलवार की आधी रात 2:00 के करीब एक अनियंत्रित टैंकर और पिकअप में आमने सामने से टक्कर हो गई. इस टक्कर से अनियंत्रित होकर टैंकर सड़क किनारे घर मे घुस गयी. इससे घर में सो रहे परिवार के चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. टक्कर इतना भयानक था की घर का पूरा छत घर में सो रहे परिवार के ऊपर गिर पड़ा और परिवार के लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए.

आस पास के लोगों ने कहा कि ट्रक के घर में टक्कर से घर ध्वस्त हो गया. इससे घर के मलबे में घर में सो रहे शंकर महतो और उनकी पत्नी रामवती देवी, पुत्र मदन कुमार नाती संदीप कुमार अंदर दब गए. पूरा छत पलंग पर गिर पड़ा. जिस पलंग पर छत गिरा उसी पर पूरा परिवार सोया हुआ था. दीवार और लोहे के ग्रिल से दबने के कारण पूरा परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पडा. लेकिन, आधी रात को आस पास के लोगों ने घर के अंदर मालवे में दबे परिवार के सदस्यों को घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकला गया.

इधर, ड्राइवर भी बुरी तरह दब गया था. गावं के लोगों ने उसे भी निकाल कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया. घायल ड्राइवर की पहचान वैशाली जिले के मुनील कुमार के रुप में हुई हैं. बिल्डिंग से कंटेनर ट्रक की टक्कर होने के कारण गाड़ी के अंदर केबिन में दब गया था. इसमें खलासी फंस गया था. घायल सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी धर्मेंद्र यादव के रुप में पहचान हुई हैं.सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़े.. School Closed: पटना में ठंड को लेकर डीएम का आदेश, इस दिन तक फिर बंद हुए आठवीं तक के स्कूल

Exit mobile version