गोपालगंज में पुलिस अपराधियों को उनके ही अंदाज में दे रही जवाब, जानें एक वर्ष में कितने हुए ढेर
गोपालगंज पुलिस इन दिनों पूरे तेवर में है. अपराधियों को उनकी ही भाषा में जवाब दे रही है. इसके कारण फरार अपराधियों में दहशत बना हुआ है.
गोपालगंज में पुलिस अपराधियों को उनके भाषा में ही जवाब दे रही है. पुलिस किसी भी हाल में उन्हें बख्श देने के मूड में नहीं है.फरार अपराधियों पर सरेंडर करने के लिए दबाव बना रही है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित का साफ कहना है कि गोपालगंज में किसी भी सूरत में किसी भी अपराधियों को पनाह नहीं मिलेगी.अपराध करने वाले अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. इसकी एक बानगी शनिवार को गोपालगंज में दिखा.
उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला के रहनेवाले गैंगेस्टर मनीष यादव का इनकाउंटर होने के बाद लोग पुरानी मुठभेड़ को याद करने लगे हैं. गोपालगंज में बीते पांच महीनों में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की छह घटनाएं हुई हैं, इनमें एक अपराधी मारा गया है, जबकि पांच अपराधियों को गोली लगने के बाद पुलिस गिरफ्तार कर ली है और अब जेल की सलाखों में बंद हैं.
सात दिनों में 165 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया है. इसका कारण गोपालगंज पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध सख्ती बताया जा रहा है. इससे फरार अपराधियों में दहशत बना हुआ है. फरार अभियुक्त लगातार कुर्की-जब्ती की कार्रवाई से बचने के लिए आत्मसमर्पण कर रहें हैं. बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो 165 की संख्या में अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस के लिए यह अच्छी बात है कि अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से आत्मसमर्पण कर रहें हैं.
गोपालगंज में कब-कब हुआ इनकाउंटर
30 सितंबर 2024 : कुचायकोट थाने के जलालपुर कॉलेज के पास शराब माफिया और पुलिस में मुठभेड़, यूपी का शराब माफिया नवीन अख्तर मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ.
19 अक्टूबर 2024 : नगर थाने के तुरकहां के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुआ, सीवान का अपराधी सुरेश सिंह गोली लगने से घायल हुआ. इलाज के बाद जेल गया.
04 दिसंबर 2024 : बैकुंठपुर थाने के गम्हरिया गांव में चौकीदार की हत्या के आरोपी विकेस राय और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ. पुलिस की गोली से विवेक घायल हो गया.
02 जनवरी 2025 : नगर थाने के काकड़कुंड गांव के शराब माफिया राजू राम के साथ पुलिस का मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से राजू राम घायल हो गया.
19 जनवरी 2025 : उचकागांव थाने के वृंदावन गांव के पास पूर्व मुखिया अरविंद यादव की हत्या के आरोपी अभिषेक यादव के साथ पुलिस का मुठभेड़, अभिषेक को लगी गोली.
08 फरवरी 2025 : गोपालपुर थाने के रामपुर खुर्द गांव में गैंगेस्टर मनीष यादव के गुर्गे और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हुआ. चार गोली लगने से मनीष यादव ढेर हुआ.
सरेंडर करने का अल्टीमेटम : डीआइजी
सारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक निलेश कुमार वर्मा ने फरार अपराधियों को सरेंडर करने के लिए अल्टीमेटम दिया है. डीआइजी ने कहा कि सरेंडर नहीं करने पर पुलिस कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी. अपराधियों में कानून-व्यवस्था का डर बना रहे, इसके लिए पुलिस भी अपराधियों को उनके ही भाषा में जवाब देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें.. Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली चुनाव में नीतीश और चिराग की पार्टी हारी, बिहार में तेज हुई सियासी हलचल