Loading election data...

गोरी महंगा बा बाजार हो… खर्चा करऽ कम…नेहा सिंह राठौर का गाना वायरल, यहां देखें Video

नेहा सिंह अपने व्यंग्य गीत के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर सामाजिक मुद्दों और राजनीति को लेकर तंज कसती रहती हैं. नेहा सिंह राठौर का यह गाना महंगाई पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 5:14 PM

पंद्रह लाख ऐ धनी खतवे में अटकल बा..! #NehaSinghRathore #BhojpuriGeet

अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक और गाना काफी चर्चे में है. यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नेहा सिंह राठौर ने वर्तमान की राजनीतिक हालात पर तंज कसा है. नेहा सिंह अपने व्यंग्य गीत के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर सामाजिक मुद्दों और राजनीति को लेकर तंज कसती रहती हैं. नेहा सिंह राठौर का यह गाना महंगाई पर है.

नेहा सिंह राठौर ने अपने गीत के माध्यम से यह बताया है कि इस महंगाई के बाजार में खर्चा कम करना पड़ेगा. क्योंकि दूध-दही और मट्ठा पर जीएसटी लग गया है. जिससे बजट बिगड़ सकता है. अब अरहर का दाल-चावल खाना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि अब फलाना का सरकार आ गया है… इसलिए अब जय-जय चौकीदार करना होगा. उन्होंने यह भी कहा है कि माई के पेंशन धनी खतवे में अटकल बा… औरी पंद्रह लाख रुपये धनी खतवे में अटकल बा… उपर से बाबू जी बीमार है… इसलिए खर्चा कम करना होगा.

Next Article

Exit mobile version