– दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा सचिव से मिल कर बिहार के ऊर्जा सचिव ने रखी मांग
संवाददाता, पटना.
बिहार सरकार ने अगले साल 9000 मेगावाट से अधिक बिजली खपत का अनुमान लगाया है. इसको देखते हुए केंद्रीय उत्पादन इकाइयों से बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने की मांग की गयी है. शुक्रवार को बिहार के ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने दिल्ली में भारत सरकार के ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल से मुलाकात कर बिहार में बिजली के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा की. बैठक में आगामी साल के दौरान बिहार में तेजी से बढ़ती बिजली की मांग एवं आकलन पर एक विवरण प्रस्तुत किया गया. इसके अनुसार अगले साल राज्य में 8900- 9000 मेगावाट तक बिजली की अधिकतम मांग पहुंचने का अनुमान है. इसके आलोक में बिहार के ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने विद्युत मंत्रालय के सचिव से अनुरोध किया कि निर्माणाधीन थर्मल पॉवर बक्सर के दो यूनिट, थर्मल पॉवर स्टेशन नॉर्थ करणपुरा के एक यूनिट तथा बाढ़ थर्मल पॉवर स्टेशन के एक यूनिट को ऊर्जान्वित करते हुए उनसे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये. केंद्रीय सचिव ने बिहार के उपरोक्त प्रस्तावों एवं अनुरोध पर शीघ्र कार्रवाई करने पर सहमति जतायी. मुलाकात के दौरान श्री पाल ने भारत सरकार के विद्युत सचिव से बिहार में प्रस्तावित 59 पावर सब स्टेशनों के प्रस्ताव पर चर्चा की. साथ ही इनके निर्माण के लिए योजना स्वीकृति का अनुरोध किया. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा सचिव को बिहार में रिवैम्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत किये जा रहे कार्यों के विषय में भी जानकारी दी और इसके लिए शेष किस्तों को जारी करने का अनुरोध भी किया. इस दौरान पटना पेसू के आधुनिकीकरण परियोजना पर भी चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है