संवाददाता, पटना सीबीएसइ ने सत्र 2025-26 में स्कूलों को संबद्धता प्राप्त करने के लिए 30 जून तक आवेदन मांगा है. यह आवेदन स्कूलों को ऑनलाइन जमा करना होगा. इसके साथ ही स्कूलों को जरूरी कागजात भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. यह ऑनलाइन आवेदन सारस 5.0 पोर्टल पर 30 जून तक कर सकते हैं. इस संबंध में सीबीएसइ द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है. सीबीएसइ ने कहा है कि कुछ स्कूलों के सही प्राधिकारी से आवश्यक दस्तावेज जमा करने में देरी हुई है. स्कूलों के आग्रह पर बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. पोर्टल पर निर्धारित मानकों का पालन करते हुए स्कूलों को आवेदन करना है. इसके साथ ही निर्धारित अवधि में स्कूलों को शुल्क भी जमा करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है