केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में तीसरी बार मिली दोगुनी राशि
केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में राज्य को जुलाई 2024 से प्रतिमाह 8,960 करोड़ की राशि मिल रही है.केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 में इस राशि को दोगुना कर 17,403 करोड़ कर दिया है.
संवाददाता, पटना केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में राज्य को जुलाई 2024 से प्रतिमाह 8,960 करोड़ की राशि मिल रही है.केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 में इस राशि को दोगुना कर 17,403 करोड़ कर दिया है.शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री-सह- वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र ने उत्तर प्रदेश के बाद बिहार को अधिकतम राशि उपलब्ध करायी है.केंद्रीय करों में राज्य के हिस्सा के रूप में तीसरी बार दोगुनी राशि मिली है.उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस राशि से बिहार में आधारभूत संरचना के निर्माण एवं कल्याणकारी योजनाओं को गति मिलेगी.उल्लेखनीय है कि केंद्रीय करों में राज्य के हिस्सा के रूप में देय करों में अतिरिक्त राशि का समायोजन प्रति वर्ष मात्र मार्च में किया जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है