कैंपस : सिविल सर्विसेस की तैयारी को लेकर छात्राओं को मिली टिप्स
जेडी वीमेंस कॉलेज के एनएसएस, मनोविज्ञान विभाग और ओनली फिजिक्स वाला के सहयोग में यूपीएससी और बीपीएससी के लिए जागरूकता कार्यक्रम कराया गया
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के एनएसएस, मनोविज्ञान विभाग और ओनली फिजिक्स वाला के सहयोग में यूपीएससी और बीपीएससी के लिए जागरूकता कार्यक्रम कराया गया. इसके मुख्य वक्ता वरुण कुमार और अंशुमन कुमार ने यूपीएससी और बीपीएससी की परीक्षा की तैयारी की रूप रेखा के बारे में बताया. उन्होंने कैसे और कब से किन-किन विषयों के चुनाव के साथ तैयारी करनी है, इसके टिप्स भी दिये. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने इच्छुक छात्राओं को इस क्षेत्र के लिए कैसे तैयारी करें को लेकर टिप्स दिये. सत्र के दौरान क्विज भी कराया गया. छात्राओं ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें जीतने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में हिंदी विभाग से रेखा मिश्रा, डॉ स्मृति आनंद, प्रो बृजबाला, डॉ ज्योतिमा आदि शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम का पूरा संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हिना रानी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है