24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2025 में फिर नीतीश के नेतृत्व में बनेगी सरकार : सम्राट

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी सरकार में शामिल बिहार के मंत्रियों का शुक्रवार को बिहार भाजपा ने पटना में भव्य स्वागत और अभिनंदन किया.

अभिनंदन समारोह :

अभिनंदन समारोह : केंद्र में बनी मोदी सरकार, अब 2025 में बिहार में फिर नीतीश की बारी

– बिहार के केंद्रीय मंत्रियों का भाजपा ने किया अभिनंदन, 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने का लिया संकल्प

:: चिराग और रामनाथ ठाकुर नहीं पहुंचे

संवाददाता, पटना.

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी सरकार में शामिल बिहार के मंत्रियों का शुक्रवार को बिहार भाजपा ने पटना में भव्य स्वागत और अभिनंदन किया. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, ललन सिंह, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण चौधरी निषाद को को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में दो केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और रामनाथ ठाकुर विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे. समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इतिहास में यह पहला मौका है जब तीसरी बार किसी गठबंधन की बहुमत के साथ सरकार बनी है. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बन गयी है. अब अगले साल नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी दल सामंजस्य बनाकर पिछला 206 सीट का रिकॉर्ड तोड़कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने में जुट जाएं.

श्री चौधरी ने कहा कि बिहार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में उचित प्रतिनिधित्व मिला है. इससे बिहार और तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर होगा. उन्होंने कहा कि अगले साल तक एनडीए सरकार इस कार्यकाल में 12 लाख लोगों को नौकरी दे देगी. इस सरकार का लक्ष्य 2025 तक 22 लाख लोगों को रोजगार देने का है, यह भी हम पूरा करेंगे.

हम सभी अगले साल होने वाले चुनाव की जीत का संकल्प लेकर चलें : ललन सिंह

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अगले विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत का आह्वान करते हुए कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं को वोट मांगने के लिए सिर झुकाकर नहीं जाना होगा. देश में अगर नरेंद्र मोदी ने अभूतपूर्व काम किया है तो बिहार में नीतीश कुमार ने प्रदेश को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि इस समारोह का नाम अभिनंदन समारोह नहीं, बल्कि संकल्प समारोह होना चाहिए था. इसी समारोह से हम सभी अगले साल होने वाले चुनाव की जीत का संकल्प लेकर चलें. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम में एनडीए 176 विधानसभा सीटों में बढ़त ली है. इससे साफ है कि थोड़ी सी मेहनत से हम विधानसभा चुनाव में 206 के रिकॉर्ड से आगे निकल जायेंगे.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब को भूलने लगी थी. आज नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ बना दिया. उन्होंने विरोधियों को आइना दिखाते हुए कहा कि अगर मोदी जी को संविधान से नफरत होती तो बाबा साहेब के प्रति इतनी श्रद्धा नहीं होती. मोदी जी की मंशा सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास रहा है. समारोह को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया. मौके पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, हरि सहनी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार बबलू, रेणु देवी, प्रेम कुमार सहित राधा मोहन सिंह, संजय जायसवाल, संजीव चौरसिया, जनक राम, अरुण सिन्हा सहित पार्टी के समस्त प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें