आज से खुलेंगे सरकारी व निजी स्कूल, 17 से मासिक परीक्षा

दशहरा की छुट्टी के बाद सरकारी और निजी स्कूलों में सोमवार से शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 7:45 PM

पटना. दशहरा की छुट्टी के बाद सरकारी और निजी स्कूलों में सोमवार से शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. स्कूलों में 10 अक्तूबर से दुर्गा पूजा की छुट्टी की कर दी गयी थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पूर्व निर्धारित समय पर स्कूल खोलने का आदेश दिया है. सोमवार से ही स्कूलों का निरीक्षण कार्य भी शुरू हो जायेगा. निरीक्षण में लगे कर्मी प्रतिदिन रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को भेजेंगे. उन्होंने शिक्षकों से अनिवार्य रूप से ऑनलाइन हाजिरी बनाने का निर्देश दिया है. वहीं, स्कूल खुलते ही स्कूलों में कक्षा 11वीं और 12वीं की मासिक परीक्षा की तैयारी शुरू हो जायेगी. 11वीं की परीक्षा 17 से 24 अक्तूबर और 12वीं मासिक परीक्षा 21 से 28 अक्तूबर तक आयोजित की जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा कि मासिक परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र इससे संबंधित गोपनीय कागजात 16 अक्तूबर तक जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जायेगा. संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि भेज कर जिला शिक्षा कार्यालय से गोपनीय कागजात प्राप्त करेंगे. परीक्षा समिति ने सभी प्रधानाध्यापकों को 31 अक्तूबर तक परीक्षा परिणाम जारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि नामांकित बच्चे मासिक परीक्षा में शामिल हों, यह सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version