व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : संतोष

आद्री में चौथी शैबाल गुप्ता स्मृति व्याख्यानमाला

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:17 AM

आद्री में चौथी शैबाल गुप्ता स्मृति व्याख्यानमाला संवाददाता, पटना सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि नीतिगत निर्णय लेने में डेटा और आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस(एआइ) काफी मददगार साबित हो रहा है.आइटी विभाग साइबर खतरों से निबटने के लिए काफी प्रभावशाली कदम उठा रहा है और लोगों के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. डॉ सुमन, रविवार को एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (आद्री) द्वारा आयोजित डाटा-ड्रिवेन फ्यूचर इन द एज ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नामक दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र और चौथे शैबाल गुप्ता स्मृति व्याख्यान के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. कार्यशाला मे राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष डॉ राजीव एल करंदीकर ने कहा कि कंप्यूटिंग तकनीक और संचार पिछले कुछ वर्षों में काफी विकसित हुआ है, जिससे डेटा एकत्र और उसका विश्लेषण करना आसान हो गया है. इससे पहले आद्री की सदस्य सचिव डॉ अस्मिता गुप्ता ने कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के उपयोग से हुआ है. आद्री के निदेशक प्रो अजीत सिन्हा ने कहा कि कि आद्री बिहार में बौद्धिक संस्कृति के पुनरुद्धार का आधार बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version