30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime : पटना में 72 साल का रिटायर्ड सरकारी कर्मी बना सेक्सटॉर्शन का शिकार

साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार ने बताया कि उनकी धमकियों से डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वे लोग उस स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया पर नहीं डाल सकते हैं. अगर वे डालेंगे तो संबंधित सोशल मीडिया खुद ही उनके अकाउंट को बंद कर देगी.

पटना. साइबर बदमाशों का गैंग किसी को भी सेक्सटॉर्शन का शिकार बना ले रहा है. चाहे पुलिस अधिकारी हो या राजनेता या छात्र, सभी को साइबर बदमाशों ने कॉल करके सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया है. अब कंकड़बाग के एक 72 साल के बुजुर्ग व रिटायर सरकारी कर्मी को इन लोगों ने सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया है.

बुजुर्ग खाली समय में सोशल मीडिया पर अपना समय देते हैं और इसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर किसी ने वीडियो कॉल किया. बुजुर्ग ने कॉल रिसीव कर लिया और उधर से एक नग्न युवती थी. साइबर बदमाशों ने इस क्षण का स्क्रीनशॉट निकाल लिया और फिर बुजुर्ग को रकम देने के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे. यहां तक की उन्हें दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस बन कर फोन किया और रकम नहीं देने पर केस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद बुजुर्ग ने साइबर क्राइम सेल को मामले की जानकारी दी. सेल के एक्सपर्ट ने उन्हें समझाया कि उन्हें रकम नहीं देना है और न ही उसकी धमकी पर ध्यान देना है. क्योंकि वे लोग उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं.

Also Read: लालू प्रसाद ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया केसीआर का स्वागत, देखें तस्वीरें
क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट

साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार ने बताया कि उनकी धमकियों से डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वे लोग उस स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया पर नहीं डाल सकते हैं. अगर वे डालेंगे तो संबंधित सोशल मीडिया खुद ही उनके अकाउंट को बंद कर देगी. साथ ही जो युवती वीडियो कॉल में दिखती है, वह वास्तविक नहीं होती है. वह महज एक वीडियो होती है, जिसे कैमरे के लेंस के आगे रख दिया जाता है, ताकि ऐसा लगे जैसे एक युवती सामने हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अगर कोई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन कर फोन करे तो भी ध्यान नहीं देना है, क्योंकि वह भी उसी गैंग का सदस्य होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें