24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली के मौके पर पटना में हाइ अलर्ट पर रहेंगे सभी सरकारी अस्पताल, कोई परेशानी होने पर करें यहां संपर्क

एहतियातन डॉक्टर पारा मेडिकल स्टाफ की टीमें मुस्तैद कर दी गयी हैं. पटाखे से झुलसे मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. आखों से जुड़ी परेशानी के इलाज की भी व्यवस्था की गयी है. इमरजेंसी की सुविधाओं को और दुरुस्त कर दिया गया है.

पटना. दीवाली में किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए शहर के सरकारी अस्पताल तैयार हैं. खासकर स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल व राजवंशी नगर अस्पताल को हाइ अलर्ट रखा है. इन अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिये गये हैं. एहतियातन डॉक्टर पारा मेडिकल स्टाफ की टीमें मुस्तैद कर दी गयी हैं. पटाखे से झुलसे मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. आखों से जुड़ी परेशानी के इलाज की भी व्यवस्था की गयी है. इमरजेंसी की सुविधाओं को और दुरुस्त कर दिया गया है.

बर्न यूनिट व इमरजेंसी में अलग से टीमें

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि जूनियर के साथ-साथ अलग से सीनियर डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगायी गयी है. विशेष डॉक्टर भी ऑन काल रहेंगे. इमरजेंसी, सर्जरी के साथ-साथ बर्न के मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिये गये हैं. खासकर बर्न यूनिट व इमरजेंसी में अलग से टीमें लगा दी गयी हैं. दीपावली को आपातकालीन स्थितियों से निबटने के लिए अलग से 20 बेड आरक्षित किया गया है. वहीं आइजीआइएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल में भी अलग से बेड आरक्षित करते हुए डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी लगा दी गयी है.

आज बंद रहेगी ओपीडी, इमरजेंसी में करा सकते हैं इलाज

दीपावली को देखते हुए पीएमसीएच, आइजीआइएमएस सहित सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सोमवार को बंद रहेगी. हालांकि, इन अस्पतालों में इमरजेंसी वार्ड खुले रहेंगे़ स्वास्थ्य से जुड़ी किसी तरह की परेशानी होने पर इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया जायेगा. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि दीवाली को देखते हुए सिर्फ ओपीडी सेवा बंद रहेगी.

अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे डॉक्टर तैनात रहेंगे

मंगलवार को अपने तय समय सुबह 8:30 बजे डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात हो जायेंगे. वहीं आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि दीवाली के दिन 100 से अधिक अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. बर्न और अनहोनी से निबटने के लिए अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे डॉक्टर तैनात रहेंगे.

किसी तरह की मेडिकल सहायता के लिए इन नंबराें पर करें फोन

पीएमसीएच कंट्रोल रूम :

0612- 2300080

सिविल सर्जन :

9470003600

न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल अधीक्षक :

9470003587

पटना एम्स अस्पताल:

9470702184, 06122451070

आइजीआइएमएस:

9473191807, 06122297099

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें