14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अब टीकाकरण कराना हुआ आसान, यूविन पोर्टल से जुड़े जिले के सभी सरकारी अस्पताल

यूविन पोर्टल को कोरोना टीकाकरण के कोविन पोर्टल के तर्ज पर बनाया गया है. इसकी मदद से ऑनलाइन रूटीन टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन, स्लॉट बुकिंग आदि कराया जा सकेगा. टीकाकरण के सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड किये जा सकेंगे और इसका सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन रखा जा सकेगा.

साकिब, पटना. अगले सप्ताह से यूविन पोर्टल पटना में पब्लिक डोमेन में आ जायेगा. इसको लेकर जिला प्रतिरक्षण कार्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है. रूटीन टीकाकरण करने वाले सभी सरकारी अस्पतालों को इससे जोड़ा जा चुका है. सभी संबंधित एएनएम और अधिकारियों की ट्रेनिंग भी हो गयी है. एएनएम को ही इसमें डाटा अपलोड करना है. अब पब्लिक डोमेन में आने के बाद इसकी मदद से बच्चों और गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण का काम पहले से ज्यादा आसानी से हो सकेगा.

कोविन पोर्टल के तर्ज पर बनाया गया

पूर्व में इसे पिछले सप्ताह ही पब्लिक डोमेन में लाने की तैयारी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें विलंब हो गया था. इसे कोरोना टीकाकरण के कोविन पोर्टल के तर्ज पर बनाया गया है. इसकी मदद से ऑनलाइन रूटीन टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन, स्लॉट बुकिंग आदि कराया जा सकेगा. टीकाकरण के सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड किये जा सकेंगे और इसका सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन रखा जा सकेगा. यह भी देखा जा सकेगा कि किस अस्पताल में कौन सा टीका उपलब्ध है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं के रूटीन टीकाकरण के लिए बने इस खास पोर्टल यूविन को देश के 65 जिलों में पायलट प्राेजेक्ट के तौर पर लांच किया है. बिहार में पटना और सुपौल जिले को इसके लिए चुना गया है.

टीकाकरण की तारीख पर आयेगा अलर्ट

यूविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बच्चे या गर्भवती महिला के टीकाकरण की हर तारीख का अलर्ट मैसेज मोबाइल नंबर पर आयेगा. ऐसे में टीके का दिन भूलने की चिंता भी दूर हो जायेगी. ऑनलाइन सारा रिकॉर्ड रहने से टीकाकरण कार्ड खोने के बाद होने वाली परेशानी से भी बचा जा सकेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर बच्चों को पोलियो, निमोनिया, सिरोसिस, काली खांसी, डिप्थीरिया, चेचक, रोटा वायरस जैसी विभिन्न बीमारियों के लिए टीके लगाये जा सकेंगे.

बस एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी

यूविन पोर्टल के कारण गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के टीकाकरण से जुड़ा सारा रिकॉर्ड सभी राज्यों और जिलों के जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास डिजिटल रूप में मौजूद होगा. इससे एक टीका किसी अस्पताल में लगने के बाद दूसरा टीका किसी अन्य अस्पताल में लगने में भी दिक्कत नहीं होगी. इस पोर्टल का प्रयोग हर गर्भवती महिला के पंजीकरण, टीकाकरण, प्रसव का पूरा रिकॉर्ड, नवजात को पंजीकरण, पैदा होने के समय और बाद के टीके का रिकॉर्ड रखने में होगा. यह बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के रिकॉर्ड में भी कारगर हो सकता है. इसमें टीका लगवाने वालों की जानकारी के साथ अस्पताल, समय समेत सारी जानकारी बस एक क्लिक में मिलेगी.

अगले सप्ताह से यह पब्लिक डोमेन में आ जायेगा

पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने बताया कि यूविन पोर्टल से पटना के सभी सरकारी अस्पताल जहां रूटीन टीकाकरण होता, उन्हें जोड़ दिया गया है. अगले सप्ताह से यह पब्लिक डोमेन में आ जायेगा. इसके बाद रूटीन टीकाकरण से जुड़ा सारा डाटा इस पर अपलोड किया जायेगा. इसे कोविन के तर्ज पर विकसित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें