वर्षा-बाढ़ के मौसम से पांच माह पूर्व ही सरकार आपदा नियंत्रण मोड में
राज्य सरकार ने वर्ष 2025 में वर्षा-बाढ़ के मौसम से पांच माह पहले ही विभिन्न नदियों का कटाव रोकने और सुरक्षा तटबंध मजबूत करने की योजनाओं को वित्तीय मंजूरी देना शुरू कर दिया है,
संवाददाता, पटना
राज्य सरकार ने वर्ष 2025 में वर्षा-बाढ़ के मौसम से पांच माह पहले ही विभिन्न नदियों का कटाव रोकने और सुरक्षा तटबंध मजबूत करने की योजनाओं को वित्तीय मंजूरी देना शुरू कर दिया है, ताकि आपदा की स्थिति उत्पन्न ही न हो. उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि खगड़िया और मुजफ्फरपुर के बागमती प्रमंडल की तटबंध सुरक्षा योजनाओं के लिए 105.90 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गयी है. इसके साथ ही खगड़िया जिला अंतर्गत तेलिहार जमींदारी बांध के कामथान मुसहरी के पास कटाव निरोधक कार्य के लिए 22.05 करोड और खगड़िया शहर सुरक्षा तटबंध (एंटी फ्लड स्लुइस) के निर्माण तथा तटबंध को ऊंचा- सुदृढ़ बनाने जैसे कार्य के लिए 19.39 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है