सरकार गयाजी और पुनौराधाम को कर रही है विकसित

बिहार के ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन स्थलों के साथ-साथ छोटे टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सूरत बदलने वाली है.सरकार यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है.

By Prabhat Khabar Print | June 24, 2024 1:22 AM

पटना. बिहार के ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन स्थलों के साथ-साथ छोटे टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सूरत बदलने वाली है.सरकार यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. पर्यटन स्थल पर कई प्रकार की पर्यटक सुविधाएं विकसित की जा रही है. राज्य सरकार ने विशेष रणनीति के तहत धार्मिक सर्किट जिसमें बौद्ध, जैन, सिख, मुस्लिम, ईसाई और हिंदू प्रत्येक धर्म के अनुयायियों धार्मिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है. गयाजी में देश के कई हिस्सों एवं विदेशों से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं.उनके लिए पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. पर्यटन विभाग गयाजी के इर्द-गिर्द के पूरे इलाके को विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है. इस पर करीब 250 सौ करोड़ खर्च किये जाने की योजना है. वहीं, सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर के आस-पास बेहतर पर्यटकीय सुविधाओं के विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पुनौराधाम आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा पुनौराधाम मंदिर के विकास के लिए 72.47 करोड़ खर्च करने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version