Government Job: स्वास्थ्य विभाग की 43432 विभिन्न पदों पर लगा ग्रहण, जानें क्या है पूरा मामला

Government Job स्वास्थ्य विभाग की 43432 विभिन्न पदों पर नियुक्ति अधर में लटक सकता है

By RajeshKumar Ojha | June 28, 2024 6:15 AM
an image

Government Job स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न रिक्त 43423 पदों पर होनेवाली नियुक्ति आरक्षण के अधर में लटक सकती है. स्वास्थ्य विभाग में चार माह में 43 हजार से अधिक विभिन्न पदों पर स्वास्थ्य उपकेंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों तक विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लोकसभा चुनाव के बाद विभाग को नियुक्ति प्रारंभ करने का निर्देश दिया था. इसमें मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में डाक्टर से लेकर ड्रेसर तक की नियुक्ति की जानी है.

इन पदों पर की जानी है नियुक्ति

-मेडिकल कालेज अस्पतालों में 1339 असिस्टेंट प्रोफेसर- सरकारी अस्पतालों में 3523 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी

-सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी 396,

– संविदा आधारित सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी -1290- दंत चिकित्सक – 64

– सिस्टर ट्यूटर-362,

– नर्स -6298- एएनएम-15089,

– फार्मासिस्ट-3637,- एक्स-रे तकनीशियन-803,- ओटी असिस्टेंट-1326,

– इसीजी तकनीशियन-163,

– लैब टेक्निशियन-3080,- ड्रेसर 1562

संविदा अधारित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) – 4500 की नियुक्ति की जायेगी.

पंचायती राज विभाग में 15610 पदों पर होनी है नियुक्ति

पंचायती राज विभाग विभिन्न स्तर के रिक्त 15610 पदों पर अगले तीन-चार माह में नियुक्ति करने की तैयारी कर ली है. विभाग की ओर से 4351 पदों पर स्थायी नियुक्ति की जा रही है, जबकि 11259 पदों पर संविदा पर नियुक्ति की जानी है. विभाग ने जिन पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर चुकी है उसमें पंचायती राज अधिकारी के 112 पद, अंकेक्षक के 28 पद, पंचायत सचिव के 3525 पद, निम्न वर्गीय लिपिक (क्षेत्रीय स्थापना) के 504 पद, निम्न वर्गीय लिपिक (मुख्यालय स्थापना) के एक पद, कार्यालय परिचारी के पांच पद, जिला परिषद कनीय अभियंता के 104 पद और जिला परिषद में निम्न वर्गीय लिपिक के 72 पद शामिल हैं.

इसके साथ ही 11259 संविदा आधारित पदों पर होनेवाली नियुक्ति में लेखापाल सह आइटी सहायक के 7070 पद, तकनीकी सहायक के 556 पद, कार्यपालक सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर के तीन पद, ग्राम कचहरी सचिव के 1400 पद और ग्राम कचहरी न्याय मित्र के 2230 पद शामिल हैं. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों और अंकेक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी से जबकि पंचायत सचिव, निम्नवर्गीय लिपिक कार्यपालक परिचारी और जिला परिषद में निम्नवर्गीय लिपिक की नियुक्ति बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होनी है.

Exit mobile version