Government Jobs In Bihar News Update पटना हाइकोर्ट ने बिहार के सेकेंडरी, हॉयर सेकेंडरी स्कूलों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को अब तक नहीं भरे जाने को काफी गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 8 जनवरी 2021 तक जवाब मांगा है.
जस्टिस ए अमानुल्लाह की एकलपीठ ने याचिकाकर्ता देवेन्द्र पासवान व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. कोर्ट को बताया गया कि बिहार राज्य में सेकेंडरी और हॉयर सेकेंडरी स्कूलों में लगभग 34 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं.
इन पदों पर बहाली के लिए एक जुलाई, 2019 को राज्य सरकार ने विज्ञापन निकाला था. 20 अप्रैल 2020 तक 33,916 पद रिक्त होने की बात कही गयी थी, लेकिन अब तक इन पदों पर भर्ती नहीं की गयी है. इस मामले पर अगली सुनवाई आठ जनवरी,2021को होगी.
Also Read: बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा, शराबबंदी सख्ती से लागू रहेगी
Also Read: बीजेपी विधायक ने लालू प्रसाद के खिलाफ विजिलेंस थाने में दर्ज करायी FIR, सुशील मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी