21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था को बंद करे सरकार : बृजनंदन

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन आइएमए हॉल में हुआ

संवाददाता, पटना बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन आइएमए हॉल में हुआ. बैठक में 35 जिलों से आये जिला अध्यक्षों, प्रधान सचिवों, राज्य के पांच प्रमंडलों से प्रमंडल स्तरीय अध्यक्ष, प्रधान सचिवों एवं राज्य कार्य समिति तथा नवनिर्वाचित राज्य पदाधिकारी शामिल हुए. संघ के राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया कि जिन जिलों में जिला स्तरीय चुनाव अब तक नहीं हुआ है, अगस्त माह के अंतिम तक हर हाल में कर लिया जाये. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ प्राथमिकता के आधार पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर को नियुक्त करें. बैठक में संघ के अंकेक्षक राम भूषण उपाध्याय द्वारा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में हुए व्यय एवं न्यायालय संबंधित व्यय का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसे ध्वनि मत से पास कर दिया गया. बैठक में सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार यथाशीघ्र शिक्षकों को इ-शिक्षा कोष पर हाजिरी बनाने की प्रक्रिया को बंद नहीं करती तथा विद्यालय संचालन का समय 10 बजे से चार बजे तक नहीं करने की स्थिति में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगा. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहा कि बहुत सारे ऐसे शिक्षक हैं जिनके पास अपना एंड्राइड मोबाइल अभी भी नहीं है. अगर है भी तो मोबाइल कब खराब हो जाये इसकी कोई गारंटी नहीं है. सरकार प्रत्येक महीने की आठ तारीख से पूर्व वेतन भुगतान करने की घोषणा के बावजूद समय पर शिक्षकों को वेतन भी नहीं देती ऐसी स्थिति में शिक्षकों द्वारा इ शिक्षा कोष पर हाजिरी बनाना संभव नहीं हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें