जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शहीद बिहार के दो CRPF जवानों के परिवार को सरकार देगी 36-36 लाख रुपये और एक-एक आश्रित को नौकरी
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान खुर्शीद खान और सीआरपीएफ जवान लवकुश शर्मा की शहादत के सम्मान में उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है.
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान खुर्शीद खान और सीआरपीएफ जवान लवकुश शर्मा की शहादत के सम्मान में उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से शहीदों के परिवार को 25-25 लाख रुपये दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि शहीदों के परिवार से एक-एक आश्रित को राज्य सरकार की ओर से नौकरी भी दी जायेगी.
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोषिया कलां ग्राम निवासी सीआरपीएफ जवान खुर्शीद खान एवं जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के अइरा ग्राम निवासी सीआरपीएफ जवान लवकुश शर्मा शहीद हुए थे.
शहीदों के पार्थिव शरीर को कश्मीर से दिल्ली और वहां से इंडिगो की फ्लाइट से मंगलवार शाम पटना लाया गया था. पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के जवानों ने कंधा देकर विमान से स्टेट हैंगर तक ले आये, जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
इसके बाद शहीदों के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह जिले के लिए भेज दिया गया था. गृह जिलों में शहीदों का पार्थिव शरीर पहुंचने पर लोगों ने ”भारत माता की जय” और ”शहीद जवान अमर रहे” के नारों से स्वागत किया गया.