हेलीकॉप्टर व हवाई जहाज वेटलीज पर लेगी सरकार

राज्य सरकार अपने लिए एक हवाई जहाज और एक हेलीकॉप्टर वेटलीज नीति के आधार पर लेने जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 1:25 AM
an image

संवाददाता,पटना

राज्य सरकार अपने लिए एक हवाई जहाज और एक हेलीकॉप्टर वेटलीज नीति के आधार पर लेने जा रही है. उम्मीद जतायी जा रही है कि हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर इसी माह स्टेट हैंगर में आ सकते हैं. कैबिनेट विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इन विमानों से देशभर में उड़ान किया जा सकता है. सरकार द्वारा जिन शर्तों के साथ हेलीकॉप्टर को लिया गया है उसकी क्षमता सात से आठ सीटर होगी. वीआइपी उड़ान के लिए यह दो इंजन वाला होगा. इसको सरकार द्वारा पांच साल के लिए ले रही है. इसी तरह लीज पर लिये जाने वाला हवाई जहाज भी आठ से 10 सीट वाला होगा. हवाई जहाज केवल एक साल के लिए ही लीज पर लिया जायेगा. दोनों हेलीकॉप्टर व एयरक्राफ्ट अत्याधुनिक तकनीकी वाले होंगे और वीवीआइपी व वीआइपी कैटेगरी के लोगों के उड़ान के लिए होंगे. वेट लीज की शर्तों के साथ लीज पर दोनों के लेने का फायदा है कि इसके रखरखाव की चिंता सरकार को नहीं करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version