सरकार हर शिक्षक-बच्चे की करेगी ट्रैकिंग : एस सिद्धार्थ

सरकार हर शिक्षक और हर बच्चे की ट्रैकिंग करेगी. उनका पूरा लेखा-जोखा रखा जायेगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने शनिवार को यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 12:57 AM

संवाददाता, पटना सरकार हर शिक्षक और हर बच्चे की ट्रैकिंग करेगी. उनका पूरा लेखा-जोखा रखा जायेगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने शनिवार को यह जानकारी दी. वे विभाग के संवाद कार्यक्रम में लोगों से रूबरू थे. डाॅ सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षकों के इ-सर्विस बुक की व्यवस्था की जा रही है. इसमें उनके तबादले का पूरा ब्योरा रहेगा. साथ ही उनके कार्यों की भी जानकारी होगी. हमारे पास हर विद्यालय, हर शिक्षक और बच्चे की जानकारी मौजूद रहेगी. विभाग के पास यह रिकार्ड भी होगा कि किस शिक्षक ने किस बच्चे को पढ़ाया, कब पढ़ाया. यही नहीं यह जानकारी भी रहेगी कि कौन सा बच्चा कब कहां पढ़ा. डाॅ सिद्धार्थ ने कहा कि राज्य के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों का सर्दियों की छुट्टी के पहले तबादला हो जायेगा. इन्हें दिसंबर के अंत तक नये विद्यालय आवंटित हो जायेंगे. अगले सप्ताह वेबसाइट लांच होगी. इसमें संबंधित शिक्षक निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करेंगे. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि विद्यालयों की रैंकिंग भी की जायेगी. उन्हें ए से डी तक की कैटेगरी मिलेगी. अगले साल जून तक सभी विद्यालयों की बुनियादी सुविधाओं पर काम पूरा कर लिया जायेगा. खासकर समरसेबुल पंप लगाने, शौचालयों का निर्माण करने और उपस्कर की जरूरतें पूरी होंगी. इसके लिए जिलों में काम हो रहा है. सभी जिलाधिकारी युद्ध स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों की जरूरतों का आकलन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version